ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
उत्तरप्रदेश

कानपुर की सड़क पर अय्याशी! कार में चल रहा था गंदा खेल, तभी हो गया हादसा और पहुंच गई पुलिस…

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती चलती गाड़ी में दो युवकों के साथ अश्लील हरकत कर रही थी. इतने में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. बीच बचाव के लिए आसपास के लोग पहुंचे और गाड़ी के अंदर का नाजारा देखकर बीच बचाव करना छोड़ पुलिस को सूचना दी. दरअसल गाड़ी के अंदर दोनों युवक और युवती अर्द्धनग्न अवस्था में थे. वहीं युवती के चार बच्चे भी इसी गाड़ी में बैठे हुए मिले.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात की है. पुलिस ने बताया कि रात के समय सड़कों पर सन्नाटा होने गा था. इसी दौरान जाजमऊ से रामादेवी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. यह टक्कर इतना तेज था कि आधा किमी दूर तक लोगों इसकी आवाज सुनी. आसपास से गुजर रहे लोग और स्थानीय लोग भाग कर बीच बचाव के लिए पहुंचे.

गाड़ी में अर्द्धनग्न अवस्था थे महिला और युवक

अंदर नजारा देखकर बचाव करने आए लोग दंग रह गए. उस समय गाड़ी के अंदर दो युवक और एक युवती के साथ चार बच्चे बैठे हुए थे. इनमें बच्चे तो पूरे कपड़े पहने हुए थे, लेकिन युवती और दोनों युवक अर्द्धनग्न अवस्था में थे. यह तीनों शराब के नशे में धुत थे और इस एक्सिडेंट में चोट लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके की स्थिति को देखते हुए तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पहले चारो बच्चों को गाड़ी में से निकालकर अस्पताल भेजा गया.

पहले पहनाए कपड़े, फिर पहुंचाया अस्पताल

इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती के साथ ही दोनों युवकों को गाड़ी में से निकाल कर पहले कपड़े पहनाए. इसके बाद पुलिस ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं काफी प्रयास के बावजूद महिला ठीक से बात नहीं कर पा रही थी. इसलिए पुलिस ने कड़ी निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Related Articles

Back to top button