ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
उत्तरप्रदेश

कार की बोनट पर युवक को चढ़ाकर थाने में घुसा, हैरान रह गई पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक हेलमेट लगाकर ऑल्टो कार की बोनट पर चढ़ा है. वह गाड़ी रुकवाने की कोशिश भी कर रहा है. जबकि कार चालक उसकी एक नहीं सुन रहा. वह कार लेकर सीधा थाने में घुस जाता है. यह घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने का है. जहां पुलिस ने आरोपी और पीड़ित दोनों से पूछताछ की. पता चला कि इनके बीच लेनदेन का विवाद था.

इसी विवाद में पीड़ित आरोपी को रोकने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के पीड़ित ने आरोपी को कुछ पैसे दिए थे, लेकिन आरोपी इन पैसों को वापस नहीं कर रहा था. इसी क्रम में 25 जुलाई की देर रात पीड़ित ने आरोपी को शालीमार गार्डन थाने के पास कार से कहीं जाते हुए देख लिए. उसने तुरंत बाइक से पीछा कर उसे रोका और हिसाब चुकता करने को कहा.

बोनट पर बैठाकर थाने में घुसा युवक

आरोपी ने उसे एक बार फिर टरकाने की कोशिश की. ऐसे में पीड़ित भी उसकी गाड़ी की बोनट पर चढ़ गया. कहा कि अब तो हिसाब चुकता करने के बाद ही वह जा सकता है. इतने में आरोपी भी गुस्से में आ गया और उसने पीड़ित को बोनट रहने के बावजूद गाड़ी चला दी. पीड़ित ने भी गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन जब आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी तो पीड़ित ने मुक्का मार कर कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बावजूद आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि वह गाड़ी तेजी से चलाते हुए शालीमार गार्डन थाने में घुस गया.

तीन दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

संयोग से यह घटना जिस समय हुई, ठीक उसी समय किसी राहगीर ने वीडियो रिकार्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत उतावलेपन में गाड़ी चलाने, धारा 125 के तहत दूसरे की जान को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया है. अब पुलिस अब कार चालक और बोनट पर बैठे युवक की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button