ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
बिहार

हत्या कर लाश को ऐसे पैक किया जैसा सामान, फिर हाईवे पर छोड़ गया; कार्टन देख पुलिस भी चकराई

मुजफ्फरपुर जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन लूट, हत्या और अपहरण जैसे मामले सामने आ रहे हैं. इन सभी मामलों को देखते हुए लोग काफी डरे-सहमे रहने लगे हैं. अपराध का नया मामला चांदनी चौक हाईवे किनारे के पास का है, जहां एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव कार्टन में पैक करके फेंक दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे कार्टन में पैक एक शव मिला. शव किसी पुरुष का बताया गया. ओवरब्रिज के नीचे शव मिलने की खबर इलाके में आग तरह फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए. वहीं, बीच सड़क में शव होने की वजह से राष्ट्रीय हाईवे पर जाम भी लग गया. एक कार्टन में बोरी से बंधी संदिग्ध वस्तु को लोगों ने बीच सड़क पर पड़ा हुआ देखा, जिसमें से खून टपक रहा था.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

संदिग्ध वस्तु को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया, DSP विनीता सिंह मौके पर पहुंचीं. पुलिस की छानबीन के बाद मौके पर FSL टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया. हत्यारे ने बड़ी ही चालाकी से हत्या करके शव को कार्टन में डालकर बोरी में लपेटकर हाईवे किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने कार्टन को मौके से उठाकर शव को SKMCH अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लाश को पार्सल की तरह पैक किया

चांदनी चौक इलाके में ट्रांसपोर्ट मोटर गैरेज और कबाड़ का व्यवसाय किया जाता है. पुलिस को आशंका है कि किसी ने हत्या करके शव को कार्टन में पैक कर यहां फेंक दिया है. शव को ट्रांसपोर्ट में आने वाले पार्सल की तरह पैक किया गया था. DSP विनीता सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बोरे में एक लाश को देखा गया है. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक बोरे में कार्टन के अंदर लाश है.

ठिकाने लगाने के लिए फेंकी लाश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. DSP विनीता सिंह ने आशंका जताई है कि कहीं दूसरी जगह हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां कार्टन में रखकर फेंका गया है. पुलिस इस मामले में आसपास के CCTV खंगाल रही है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button