ब्रेकिंग
जनरेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ स्थित “जुरासिक पार्क” या डायनासोर पार्क को लेकर गंभीर सवाल ? Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप...
मनोरंजन

फैन्स की बल्ले-बल्ले! श्रद्धा कपूर के कैरेक्टर पर बनेगी एक अलग फिल्म, Stree के नाम से लेकर इन सभी रहस्यों से उठेगा परदा

बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 ने अपना गजब का जलवा बिखेरा हुआ है. पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ में रिलीज हुई फिल्म Vedaa और Khel Khel Mein को भी पछाड़ दिया है. ‘स्त्री 2’ ने थिएटर में लोगों को डराने के साथ ही खूब हंसाने का भी काम किया है. हालांकि, यह फिल्म आखिर में एक इंटरेस्टिंग मोड़ पर आकर खत्म कर दी गई है, जिसके बाद से लोग इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर अभी से ही इंतजार करने लगे हैं.

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग को देखने के लिए ऑडियंस थिएटर का चक्कर लगाते नहीं थक रही है. ‘स्त्री 2’ में इस बार जहां फिल्ममेकर्स ने कई राज से पर्दा उठाया तो वहीं इसके साथ ही कुछ मिस्ट्री भी क्रिएट कर दी है. साथ ही साथ इसमें अक्षय कुमार और वरुण धवन ने भी कैमियो किया है. इनके भी कैरेक्टर्स में एक मिस्ट्री बनाई गई है, जो कि Stree 3 में देखने को मिल सकती है. इस पार्ट में लोगों के सामने स्त्री का चेहरा आ चुका है और ऑडियंस को स्त्री और श्रद्धा के बीच का रिश्ता भी पता लग गया है.

श्रद्धा का नाम अभी नहीं किया रिवील

फिल्म में सबसे ज्यादा मिस्ट्री श्रद्धा कपूर के कैरेक्टर को लेकर बनाई गई थी, जिसमें से कुछ को तो इस बार खत्म कर दिया गया है, लेकिन आगे अभी बहुत कुछ बाकी भी है. ‘स्त्री 2’ के आखिरी सीन में राजकुमार यानी विकी जब श्रद्धा से उनका नाम पूछता है तो वो उसके कान में नाम बताती हैं, पर ये पहेली भी अभी तक सुलझी नहीं है. क्योंकि विकी ने इस पार्ट में श्रद्धा का नाम रिवील नहीं किया है. हाल ही में फिल्म के राइटर नीरेन भट्ट ने श्रद्धा कपूर के किरदार को लेकर एक नया खुलासा करते हुए लोगों का इंतजार थोड़ा सा तो कम कर ही दिया है. वो आखिर में श्रद्धा ने विकी के कान में कौन सा नाम बताया होगा, श्रद्धा वरुण के साथ होगी या राजकुमार के साथ…ऐसे बहुत से सवालों का जवाब जल्द ही मिल जाएगा.

स्पिन ऑफ बनाने की मिली कंफर्मेशन

नीरेन ने श्रद्धा के बिना नाम वाले किरदार पर एक स्पिन ऑफ स्टोरी बनाने की कंफर्मेंशन दे दी है. जल्द ही स्त्री में श्रद्धा के सारे राज से पर्दा उठ जाएगा. हालांकि, लोगों को इसके लिए अभी भी थोड़ा इंतजार करना होगा. आने वाले इस स्पिन ऑफ में श्रद्धा के किरदार को और डीटेल में दिखाया जाएगा. नीरेन ने जूम के साथ किए गए इंटरव्यू में इसके बारे में बात की है. उन्होंने कहा, “स्त्री में श्रद्धा के कैरेक्टर का नाम न बताने के पीछे भी कई राज हैं, जिसे हम अभी बता नहीं सकते हैं. हम स्त्री की बेटी पर भी एक कहानी ढूंढ रहे हैं और हमने आगे की प्लानिंग भी की हुई है, लेकिन मैं आपको ये नहीं बता सकता हूं कि मैडॉक फिल्म्स में अभी क्या पक रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “अभी मैं आपको केवल इतना ही बता सकता हूं कि फिल्मों के सभी किरदार हमें बहुत पसंद हैं और हम उनकी कहानी को भी आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं अब वो कैसे, कब और किन फिल्मों के जरिए होगा उसके बारे में मुझे अभी कुछ भी पता नहीं है… लेकिन वो आएंगे.”

Related Articles

Back to top button