ब्रेकिंग
SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग... राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नवनीत कौर की अनिल विज से मुलाकात, मंत्री ने सराहा, कहा- तुमने इतिहास रचा हरियाणा में EWS को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन परिवारों को मिलेगा आरक्षण का फायदा हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र से बाहर संचालित कारखानों को लेकर दी बड़ी राहत, ये पोर्टल किया लॉन... रांची पुलिस की अथक कोशिश के बाद बरामद हुए मासूम अंश और अंशिका, डीजीपी ने एसएसपी सहित पूरी टीम को दी ... देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन
देश

कोलकाता रेप मर्डर केस: किस जेल में बंद है दरिंदा, पहली रात खाने में क्या मिला?

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल में बंद है. उसे जेल के सेल नंबर 21 में उसे रखा गया है. कोलकाता का प्रेसीडेंसी जेल काफी महत्वपूर्ण है. इसका अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है. कई सारे फ्रीडम फाइटर इसी जेल में बंद थे. हाल के दिनों की बात करें तो कुणाल घोष भी जेल के सेल नंबर 21 में बंद थे. इसी के बगल में पार्थो चटर्जी भी बंद रहे हैं.

कल यानी शुक्रवार की रात को संजय रॉय को खाने में रोटी और मटन दिया गया था. जेल मैनुअल के मुताबिक शुक्रवार की शाम को खाने में मटन दिया जाता है. कल सियालदह कोर्ट ने कोलकाता केस के आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. आज सीबीआई को संजय रॉय की एक दिन की रिमांड मिली. सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक दिन की रिमांड मांगी थी.

आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट

सियालदह कोर्ट ने रिमांड दे दिया है.संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है. आज उसका पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया था. संजय रॉय के साथ आरजी कर कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल समेत सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है. इसके अलावा पॉलीग्राफ टेस्ट में चार डॉक्टर और एक सिविक वॉलेंटियर भी शामिल हैं. इन सभी का आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है.

9 अगस्त की घटना के दिन सौरभ संजय रॉय के साथ देखा गया था. सौरभ भी एक सिविक वॉलेंटियर है और संजय रॉय का दोस्त है. घटना के बाद भी दूसरे दिन सौरभ संजय रॉय के साथ था. घटना के दिन सौरभ संजय रॉय के साथ चेलता ( वैश्यालय) गया था. सीबीआई की टीम चेतला भी जांच के लिए गई थी. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कर रही है. जांच एजेंसी संजय रॉय और संदीप घोष से पिछले 8 दिन से लगातार पूछताछ कर रही है.

कोलकाता केस पर पूरे देश में बवाल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात के बाद के कोलकाता के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है. इस घटना को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल में अभी भी हो रहे हैं. नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर का शव मिला था.

Related Articles

Back to top button