ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
मनोरंजन

‘स्त्री 2’ की दहाड़ ने हिला डाली सनी देओल-रणबीर कपूर की गद्दी, 23वें दिन भी कमाई जारी

ओ स्त्री अब थम भी जाओ…ऐसा हम नहीं बल्कि बड़े-बड़े सितारों के दिल कह रहे होंगे, जिनकी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ‘स्त्री 2’ चकनाचूर किए जा रही है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का चक्का जाम ही कर दिया है. सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को भी ‘स्त्री 2’ मे कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है. महज 50 करोड़ के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ ने भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितना कारोबार किया है, वो आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

अमर कौशिश के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री 2’ कमाई के मामले में रोजाना नए-नए झंडे गाड़ रही है. 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने पिछले 23 दिनों में बाकी रिलीज हुई किसी भी फिल्म को अपने सामने टिकने नहीं दिया है. ‘स्त्री 2’ के साथा ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्में भी थिएटर में रिलीज हुई थीं, लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों का नामों निशान ही मिटा दिया है. ‘स्त्री 2’ लगातार कमाई किए जा रही है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ ने 23वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है.

‘स्त्री 2’ ने दी ‘गदर 2’ को धोबी पछाड़

‘स्त्री 2’ की ये अब तक की सबसे कम कमाई है. इसी के साथ फिल्म का अब टोटल कलेक्शन भारत में 507.50 करोड़ हो गया है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के करियर की ये पहली 500 करोड़ी फिल्म है. इसी के साथी ही ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ के तेजी से 500 करोड़ कमाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. 24 दिनों में ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ कमाए थे. लेकिन ‘स्त्री 2’ ने सिर्फ 22 दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया था. ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ के टोटल कलेक्शन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

‘एनिमल’ की भी ‘स्त्री 2’ ने हिला दी गद्दी

रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. रिलीज के 23वें दिन ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज 1.65 करोड़ की कमाई की थी, जो ‘स्त्री 2’ के मुकाबले तो काफी कम है. इतना ही नहीं ‘एनिमल’ की 21वें और 22वें दिन की कमाई भी श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ की 21वें और 22वें दिन की कमाई से काफी कम है. ऐसे में पूरा बाजी ‘स्त्री 2’ के हाथों में ही है.

एक तरफ जहां बड़े-बड़े डायरेक्टर्स बड़े-बड़े बजट की फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं. वहीं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस कम बजट वाली फिल्म ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं. कहानी में दम हो तो कम बजट की फिल्में भी बड़ा धमाका कर जाती हैं.

Related Articles

Back to top button