ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मध्यप्रदेश

अशोक चक्र की जगह अरबी में लिखा कलमा! तिरंगे के अपमान का केस

मध्य प्रदेश के छतरपुर में देश के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. यहां अराजक तत्वों ने तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखा और फहरा भी दिया. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने समुदाय विशेष के कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ की गई है. तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह कलमा लिखा गया है. बड़ी बात यह कि इस तिरंगे को सार्वजनिक स्थान पर फहराते हुए वीडियो भी बनाया गया है. अब यही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विश्व हिंदू परिषद ने इसे देश के अपमान का मामला बताते हुए पुलिस में शिकायत दी है. चेतावनी दी है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन शुरू जाएगा.

घुवारा तहसील का है मामला

उधर, इस मामले को लेकर बजरंग दल ने भी मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में बजरंग दल ने डीएम और एसपी को शिकायत भी दी है. छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो घुवारा तहसील के बमनौरा थाना क्षेत्र में बनया गांव का है. तिरंगे पर उर्दू भाषा में लिखे कलमे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि घुवारा तहसील के बमनौरा थाना क्षेत्र के पनया गांव का है.

बिहार में भी आ चुका है मामला

यहां तिरंगे पर अरबी भाषा में किसी ने कलमा लिखा और फहरा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं वीडियो फुटेज कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि इसी तरह का मामला बिहार के सारण जिले (छपरा) में भी आ चुका है. यहां ईद मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान ऐसा ही तिरंगा लहराया गया था. इसमें अशोक चक्र की जगह ‘चांद और तारा’ बना हुआ था. इस मामले में सारण पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट भी किया है.

Related Articles

Back to top button