ब्रेकिंग
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी बत्ती गुल, पढ़ें कहीं आपका इलाका तो नहीं शामिल पुलिस ने स्वीट्स शॉप पर फायरिंग करने वाले 4 आरोपियों को किया Arrest पंजाब में वारदात! दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला दुकान पर बैठा व्यक्ति पुलिस की सख्त कार्रवाई, बिहार से अफीम की सप्लाई करने के लिए आया युवक काबू मानहानि केस में Kangana Ranaut को बठिंडा Court से राहत, निजी पेशी से मिली छूट टोहाना में सड़क हादसे में घायल बच्ची की मौत, पुलिस ने 2 आरोपी किए काबू निरंतर जेजेपी के साथ जुड़ रही युवा ताकत, मजबूती से युवाओं की आवाज करेंगे बुलंद : दिग्विजय चौटाला कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: MLA ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, आरोपी की पहच... कल्याणपुर-बदलापारा कोल ब्लॉक को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा इस जिले में 5 चौक चौराहों का किया जाएगा सौंदर्यकरण, 1 करोड़ 35 लाख रुपए किए जाएंगे खर्च
महाराष्ट्र

सीट शेयरिंग 10 दिन में पूरी हो सकती है… शरद पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले बताया कहां तक पहुंची तैयारी

महाराष्ट्र में नवंबर के महीने तक विधान सभा चुनाव हो सकते हैं, इसी के चलते राज्य में चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा, विधानसभा चुनाव के चलते महाविकास आघाड़ी की सीट शेयरिंग 10 दिन में पूरी हो सकती है.

शरद पवार ने चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, महाराष्ट्र में तीन दल (उद्धव गुट की शिव सेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस)एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा और किस पार्टी के हिस्से में कितनी सीटें आएंगी इसको लेकर दलों के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है.

10 दिन में होगी सीट शेयरिंग डन

शरद पवार ने कहा, तीनों दलों के नेता बैठकर सीट शेयरिंग पर बातचीत कर रहे हैं और सीट शेयरिंग की डील को डन करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं. शरद पवार ने कहा, अगले 10 दिन में तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की डील पूरी हो जाएगी और उसके बाद पता लग जाएगा कि किस दल के खाते में कौन सी और कितनी सीटें आई. इसी के बाद तीनों दल अपनी-अपनी सीटों पर उम्मीदवार तय करेंगे.

BJP को लोग दरकीनार करना चाहते हैं

शरद पवार ने कहा, देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में साल 2019 में महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक ही सीट मिली थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस को चार सीट मिली थी, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को 30 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को लोग दरकीनार करना चाहते हैं. यह एक आशावादी स्थिति है और इस बदलाव की प्रक्रिया में हम सब जुटे हुए है.

वन नेशन वन इलेक्शन

शरद पवार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा, इंडिया गठबंधन के घटक दल का हिस्सा, हम सभी एक साथ मिलकर इस पर विचार करेंगे और एकमत से फैसला लेंगे. उन्होंने आगे कहा, अगले 8 से 10 दिनों में इंडिया गठबंधन की बैठक हो सकती है, लेकिन उस बैठक के पहले मेरे जैसे व्यक्ति के लिए वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कोई राय जाहिर करना उचित नहीं है. सभी की राय ली जानी जरूरी है.

Related Articles

Back to top button