ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
उत्तरप्रदेश

गाजीपुर में मछुआरों को दिखा डॉल्फिन का बच्चा, पास गए तो पता चला कि टूट चुकी है सांस; आखिर कैसे हुई मौत?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा और गोमती नदी का संगम है. यहां खानपुर में नदी तट के पास डॉल्फिन मछली का एक मृत बच्चा मछुआरों को बहता हुआ दिखा. मछुआरे तत्काल उसे नदी से बाहर निकालकर लाए. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई, लेकिन जब तक अधिकारी पहुंचते, तब तक मछुआरों ने डाल्फिन के बच्चे के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

खानपुर थाना के पटना गांव के पास गंगा घाट है, जिसके आस-पास काफी संख्या में डाल्फिन पाई जाती हैं. यहां का शांत वातावरण डॉल्फिन को बहुत पसंद है. इस जगह को डॉल्फिन संरक्षण केंद्र बनाने के लिए कवायद जारी है. इसके लिए वन विभाग की टीम सहित देहरादून के जलीय वन्य संरक्षण समिति भी कई बार दौरा कर चुकी है.

वन विभाग के अधिकारियों को दी गई सूचना

डॉल्फिन के बच्चे के शव मिलने की सूचना गंगा मित्रों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन स्थानीय अधिकारी कई घंटे के बाद उस जगह पर पहुंचे, तब तक गंगा मित्रों की ओर से शिशु डॉल्फिन को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया. गंगा मित्रों का कहना है कि अगर डॉल्फिन का पोस्टमार्टम हो जाता तो यह पता चल पाता कि उसकी मौत का कारण क्या है. आशंका जताई जा रही है कि डाल्फिन के बच्चे की मौत संभवत: किसी बीमारी से हुई है.

वन विभाग के अधिकारी बोले

मछुआरों का कहना है कि इसके पहले भी एक डॉल्फिन के शव को कुत्तों और जानवरों ने नष्ट कर दिया था. डॉल्फिन संरक्षण केंद्र न बनाये जाने व मृत डॉल्फिन का पोस्टमार्टम न हो पाने से पशुप्रेमियों में नाराजगी है. वन विभाग के प्रभारी अधिकारी विवेक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें मिली थी. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजा जो करीब 9:00 बजे के आसपास पहुंचे थे. तब तक गंगा मित्र और स्थानीय मछुआरों की ओर से मृत डॉल्फिन को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया था.

करीब डेढ़ साल पहले गंगा नदी में खरौना से लेकर औड़िहार स्थित वाराहधाम तक अधिकारियों ने गहन निरीक्षण कर पटना गांव के पास गंगा नदी में डॉल्फिन केंद्र बनाने की बात कही थी. आधा दर्जन गंगा प्रहरियों के साथ वाराणसी के वन संरक्षक अधिकारी डॉ रवि कुमार और प्रभागीय निदेशक कुमारी स्वाति ने गंगा गोमती के संगम से औड़िहार तक नौकायन करके कुल 10 किलोमीटर की दूरी गंगा नदी में तय की और उतने क्षेत्र में निरीक्षण किया था. गाजीपुर के प्रभागीय निदेशक विवेक यादव ने बताया कि उक्त स्थान बाढ़ प्रभावित एरिया में शुमार है जिसके कारण यहां पर डॉल्फिन केंद्र बनाने में दिक्कतें आएंगी.

Related Articles

Back to top button