ब्रेकिंग
कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ FIR, गुंडागर्दी और छेड़छाड़ के आरोप धमतरी के मगरलोड में धान उपार्जन में लापरवाही बरतने वाला खाद्य निरीक्षक निलंबित बार बालाओं का अश्लील डांस बीजेपी के लिए कला है तो ये उनकी संस्कृति है, छत्तीसगढ़ की नहीं: दीपक बैज छत्तीसगढ़ में जारी रहेंगे श्रम सुधार, श्रमिकों को मिली 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद: लखन लाल देव... जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में डॉ अखिल जैन देंगे व्याख्यान, 5 लाख किसानों को दे चुके हैं निशुल्क प्रश... बालोद में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस नाराज, कलेक्टर से मिलकर दर्ज कराई शिकायत कोंडागांव में धान उठाव नहीं होने से किसान परेशान, नेशनल हाईवे पर लगाई गाड़ियां, सैकड़ों वाहन फंसे धान खरीदी केंद्र में हुई अनियमितता पर एक्शन, ऑपरेटर और समिति प्रबंधक बर्खास्त साध्वी हर्षा गंगा में डुबकी लगा मौनी अमावस्या पर फैशन मॉडल बन होंगी प्रकट, उतारेंगी भगवा चोला गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर
दिल्ली/NCR

J&K में AAP से जीतने वाले मेहराज मलिक से अरविंद केजरीवाल ने की बात, किया ये वादा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिली है. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी का भी जम्मू-कश्मीर में खाता खुल गया है. जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट पर आप प्रत्याशी मेहराज मलिक ने बीजेपी के प्रत्याशी को हरा दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गजय सिंह राणा को 4 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात की और बधाई दी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक को आम आदमी पार्टी का आज का स्टार बताया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बहुत खुश हैं. अब पांच राज्यों में हमारा MLA हो गया है. मेहराज मलिक ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि हम बस जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं. हम अपनी पूरी ताकत से लड़े हैं.

शुरुआत से मिला जनता का साथ

इस दौरान मेहराज मलिक ने अरविंद केजरीवाल को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर अरविंद केजरीवाल ने भी मेहराज मलिक से कहा कि वह पक्का जाएंगे. मेहराज मलिक काफी लंबे समय से आम आदमी पार्टी के नेता के साथ जुड़े हुए हैं. उन्हें शुरुआत से ही अपने इलाके में लोगों का काफी साथ मिल रहा था. पार्टी ने उनके काम को देखते हुए उन्हें टिकट दिया और मेहराज ने जीत दर्ज कर अपने आप को साबित भी कर दिया.

23 हजार वोट से जीते मेहराज मलिक

आम आदमी पार्टी ने इस बार हरियाणा से भी चुनाव लड़ा. हालांकि वहां आप अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन जम्मू-कश्मीर की सीट पर मेहराज मलिक के दम पर जीत हासिल कर ली. डोडा सीट की बात करें तो यहां पर 73 हजार लोगों ने मतदान किया था, जिनमें से 23 हजार वोट आप के खाते में आए और 19 हजार बीजेपी के खाते में गए, जो दूसरे नंबर पर रही.

Related Articles

Back to top button