ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

किराए पर मकान-50 हजार की सुपारी… बिश्नोई गैंग से ऐसे जुड़े थे बाबा सिद्दीकी के शूटर्स

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक के बाद एक कई नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्या का पूरा शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर जाता दिख रहा है. मुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. वहीं, इस बीच बाबा सिद्दीकी के शूटर्स की बिश्नोई गैंग से जुड़ने की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, 4 शूटर्स को हत्या की सुपारी दी गई थी. शूटर्स सितंबर के पहले हफ्ते से मुंबई में थे.

ये शूटर्स कुर्ला इलाके में किराए के मकान में रहते थे. मकान का किराया 14000 था. सबको 50-50 हजार दिए गए थे. तीनों पंजाब की जेल में आरोपी थे. उसी जेल में बिश्नोई गैंग का शूटर पहले से था और उनसे जान पहचान हुई. मुंबई पुलिस की टीम दिल्ली, उज्जैन और हरियाणा के लिए रवाना हो गई है. यही पैटर्न सलमान खान के घर फायरिंग के लिए इस्तेमाल हुआ था.

शूटर्स का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने का दावा

गिरफ्तार शूटर्स ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. इस दावे को वेरीफाई किया जा रहा है. मुंबई पुलिस के अलावा सेंट्रल एजेंसी भी मुंबई पुलिस के संपर्क में है. लॉरेंस बिश्नोई कई बार खुली चेतावनी दे चुका है कि जो सलमान खान का दोस्त है वो हमारा दुश्मन है. हालांकि ये शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं या नहीं इसकी फिलहाल जांच जारी है. अटैक के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग सोशल मीडिया पर अटैक को क्लेम करते हैं फिलहाल ऐसा क्लेम अभी तक सामने नहीं आया है.

बांद्रा ईस्ट में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें काफी करीब से गोली मारी. बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकलते वक्त हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को टारगेट किया और उन पर फायरिंग की. बाबा को दो गोलियां लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे मुंबई में कोहराम मच गया है. बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. इसके बाद वह अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गए थे. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े नाम थे. 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रहे. 2004 से 2008 तक वह महाराष्ट्र सरकार मंत्री भी रहे.

Related Articles

Back to top button