ब्रेकिंग
पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द...
मध्यप्रदेश

मजदूर दौड़ा रहा था सीवेज का ट्रक, भारत टाकीज पर हुआ हादसा

भोपाल। नगर निगम के सीवेज प्रकोष्ठ के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही का आलम यह है कि भारी वाहन भी मजदूर चला रहे हैं । इनका नमूना पुराने शहर के भारत टाकीज क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय सामने आया, जब सीवेज के भारी ट्रक ने एक दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी।

बाद में पता चला कि सीवेज का ट्रक कुशल चालक के बजाय दिहाड़ी मजदूर चला रहा था, जिसका नाम अमर बताया जा रहा है। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था और आसपास लोग भी कम थे, इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। सीवेज का ट्रक दौड़ा रहे मजदूर को चोट आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस हादसे के बारे में पता चलने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इसे गंभीरता से लेने के बजाय इस पर पर्दा डालने में जुट गए । सीवेज प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री आरके त्रिवेदी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेपरवाह ढंग से कहा कि गाड़ी चला रहे मजदूर के पास भी लाइसेंस था।

प्रकोष्ठ में अधिकांश कर्मचारी 25 दिवसीय है, जो काम कर रहे हैं। कार्यपालन यंत्री की यह बात सुनने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि इनकी लापरवाही से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जिस दिहाड़ी कर्मचारी से इनको सीवेज सफाई का काम करवाना चाहिए, लेकिन वह उनसे अन्य कार्य करवा रहे हैं।

हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं त्रिवेदी

यहां पर यह बता दें कि आरके त्रिवेदी नगर निगम में पीएचई से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। पीएचई में इनका मूल पद उपयंत्री था। लिहाजा इनको सीवेज के कार्य का कोई अनुभव नहीं है। यहां यह सवाल खड़ा होता है कि एक उपयंत्री को निगम में कार्यपालन यंत्री कैसे बना दिया। जबकि निगम में कई ऐसे अधिकारी हैं, जो कार्यपालन यंत्री के पद के लिए योग्य हैं। सूत्र बताते हैं कि यह अपनी पसंद के हिसाब से कर्मचारियों को काम सौंपते हैं।

Related Articles

Back to top button