ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 तो कुछ भी नहीं, एक घंटे में ही ‘पुष्पा 2’ ने अपने इरादे जाहिर कर दिए

बॉक्स ऑफिस पर एक नवंबर को रिलीज़ हुई अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को ज़ोरदार ओपनिंग मिली है. इधर बॉलीवुड की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं तो उधर साउथ की पुष्पा 2 कमाल करने की तैयारी में है. फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी, लेकिन इसकी बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में फिल्म के हज़ारों टिकट बिक गए हैं, जिससे साफ है कि पुष्पा 2 जब आएगी तो सिनेमाघरों में गर्मी थोड़ी बढ़ जाएगी.

सुकुमार के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है. फिल्म प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज पर है और इसके बाद टीम फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करेगी. जल्द ही पुष्पा 2 के लिए एक स्पेशल सॉन्ग भी शूट करना है. फिल्म भले ही फाइनल ना हुई हो, लेकिन इसके दीवानों ने टिकट बुक करना अभी से ही शुरू कर दिया है.

एक घंटे के अंदर बिके इतने लाख के टिकट

123 तेलुगु ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी. लेकिन वहां के थिएटर चेन्स ने बुकिंग शुरू होने से पहले ही अपनी ओर से बुकिंग करना शुरू कर दिया है. जैसे ही ये बुकिंग शुरू हुई लोगों ने ताबड़तोड़ टिकट खरीदने शुरू कर दिए. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक घंटे के अंदर ही 50 हज़ार डॉलर (करीब 42 लाख 6 हज़ार 693 रुपये) के टिकटों को बुक कर लिया गया.

तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का क्रेज़ अलग लेवल पर है. विदेशों से जैसी खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि ये ‘कल्कि: 2898 AD’ को तो आराम से पीछे छोड़ सकती है. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट 2021 में आया था और उसे खूब पसंद किया गया. अब लोग बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

Related Articles

Back to top button