ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
देश

CAA बवाल: हिंसा की आंधी में बुझ गए 12 घरों के चिराग, उनका कसूर क्या था?

पूर्वी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए के विरोध में 72 घंटे से ज्यादा हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में अब तक करीब 100 से अधिक घरों में आगजनी हुई है,वहीं अब 12 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस जहां हिंसक प्रदर्शन का काबू करने में लगी है वहीं उपद्रवी शांत होने का नाम नहीं ले रहे है, लेकिन 12 लोगों का क्या कसूर था, जो इस दंगे की भेट चढ़ गए। हालांकि मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, लेकिन जिन घरों के चिराग बुझे हैं, अब उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, दंगे के चलते आलम ये है कि इनके घरों में सामान टूट पड़ा है, लाश घर में है उसके बावजूद वे बेबस हैं।

शहीद रतनलाल ने कुछ देर पहले ही पत्नी को किया था फोन
रतनलाल की पत्नी को जैसे ही पता चला कि उनकी मांग का सिंदूर उजड़ गया है, वह गश खाकर बेहोश हो गईं। स्वजन रतन लाल के घायल होने और उपचार चलने की झूठी तसल्ली देकर ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे। उत्तर-पूर्वी जिले में सोमवार को हुई हिंसा में शहीद दिल्ली पुलिस के हवलदार रतनलाल की गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने घटना से कुछ देर पहले अपनी पत्नी का हालचाल जानने व बताने के लिए फोन किया था। उसके कुछ देर बाद पत्नी को टीवी से पता लगा था कि रतनलाल के साथ अनहोनी हो गई है। पूनम तभी से रतन लाल के फोन पर काल कर रही थीं। फोन किसी ने नहीं उठाया। कुछ देर में पता चल गया कि रतनलाल शहीद हो गए हैं। यह खबर सुनकर पूनम बेहोश हो गई थीं। रतनलाल (42) परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। वे पत्नी और तीन बच्चों के साथ बुराड़ी में रहते थे।

जिस बेटे को सेहरा पहनाना था उसे देनी पड़ी मुखाग्नि
सीएए और एनआरसी के समर्थन और विरोध को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों शुरू हुई हिंसा में सोमवार को मरने वाले जेई राहुल सोलंकी (28)की शादी की बातचीत चल रही थी। सभी बातें लगभग तय हो चुकी थी बस रिश्ता पक्का करना बाकी था। वहीं 29 अप्रैल को राहुल की बहन की शादी होनी तय है। घटना के समय राहुल बच्चों के लिए कुछ सामान लाने के लिए घर के बाहर गया था। कुछ देर में ही परिजनों को राहुल को गोली मारने की सूचना मिली। परिजन मौके पर पहुंचे तो देख की राहुल खून से लथपथ पड़ा था। यह देखते ही पिता हरीसिंह के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। वह वहीं रोने लगे राहुल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया राहुल की गर्दन में गोली लगी थी। राहुल का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है। करीब 30 साल से इनका परिवार शिव विहार पुलिया के पास स्थित बाबू नगर में रहता है। पोस्टमार्ट में गृह पर मौजूद राहुल के पिता हरी सिंह सोलंकी ने बताया कि उनके चार बच्चों दो बेटे और दो बेटियों में राहुल दूसरे नंबर का था। उसने सिविल इंजीनियरिंग कर रखी थी।

बेहोश होकर गिर गई शाहिद की पत्नी, 3 माह की है गर्भवती
हिंसा में गोली लगने से शाहिद की मौत की सूचना मिलते ही महज 3 माह की गर्भवती उनकी पत्नी कलिया (20) की आखों के सामने अंधेरा छा गया वह बेहोश हो कर गिर गई, घर में कोहराम मच गया। भाई इमरान की पत्नी ने किसी तरह उसे संभालने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार बेहोश हो रही है। शाहिद व कलिया की शादी 12 सितम्बर 2019 को हुई थी। कलिया की बड़ी बहन की शादी भी शाहिद के भाई इरफान से हुई है। शाहिद की मां नूरू निशा गांव में रहती हैं व दिल की मरीज हैं। उन्हें अभी तक भी शाहिद की मौत की सूचना नहीं दी गई है।

फुरकान की 4 साल की बेटी पूछ रही… तुम क्यों रो रही हो मां 
फुरकान की बेटी वानिया(4) व बेटा मूसा (ढाई साल ) है। बेटी को अभी तक कुछ समझ नहीं आ रहा है कि पापा को क्या हुआ है। बेटी वानिया बार बार मां से पूछ रही है कि अम्मी पापा को क्या हुआ है। आप क्यों रो रही हो। मां खुद को संभाले या बच़्ची को उसे समझ नहीं आ रहा है कि बच्ची को क्या बताए। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई ङ्क्षहसा में फुरकान की गोली लगने से मौत हो गई। भाई इरफान ने बताया कि मैने फुरकान को कहा था आज माहौल बहुत खराब है घर से बाहर नहीं जाना, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। और घर से बाहर चला गया। काश वह मान जाता तो जान बच जाती। फुरकान हैंडीक्रॉफ्ट सामना बनाने का काम करते थे। सोमवार दोपहर बाद वह किसी को सामान देने की बात कह कर जामा मस्जिद जानेे की बात कह घर से निकले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button