ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
उत्तरप्रदेश

‘शेरों वाली माता मेरी’… जब स्टेज पर माइक पकड़ भजन गाने लगे CO साहब

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के के सीओ का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीओ एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो भक्ति में लीन होकर भजन गा रहे हैं. वहीं सीओ का भजन गाते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले भी सीओ अनुज चौधरी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

सीओ अनुज चौधरी का भजन गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये वही सीओ अनुज चौधरी हैं, जिन्होंने सपा सरकार में आजम खान को क्लास लगाई थी. रामपुर में सपा नेता आजम खान और सीओ अनुज चौधरी में बहस का वीडियो भी खूब वायरल हो हुआ था. मूल रूप से मुजफ्फनगर के बढेडी के रहने वाले अनुज चौधरी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रहे हैं. दंगल से गोरखपुर हॉस्टल तक का सफर तय कर कुश्ती सीखी. वो 84 किलोग्राम भार वर्ग में 13 साल तक राष्ट्रीय चैंपियन रहें.

आजम खान को दिया था ये जवाब

आजम खान और सीओ अनुज चौधरी में बहस चेकिंग को लेकर हुई थी. चेकिंग के दौरान दोनों में बहस हुई हो गई थी. तब सपा नेता आजम खान ने सीओ से कहा था कि अखिलेश का एहसान याद है. जिस पर सीओ ने कहा कि एहसान कैसा हम पहलवान थे. अर्जुन अवॉर्ड मिला है. उन्होंने आजम खान को जवाब देते हुए सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि अर्जुन अवॉर्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता है.

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

वीडियो वीडियो में आजम खान ने अनुज चौधरी से कहा था कि अखिलेश का अहसान तो याद है तो इस पर अनुज चौधरी कहते हैं हम पहलवान थे, एहसान कैसा? वहीं अब सीओ अनुजद चौधरी का भजन कीर्तन के दौरान माता दरबार में भजन सुनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोग सीओ की तारीफ कर रहे हैं.

सीओ को माता रानी के भक्ति लीन और भजन गाते देख लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा कि यूपी पुलिस के ये अफसर हैं रियल लाइफ दंबग. वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा की बॉडी देखते ही अपराधी की रूह कांप जाती है.

Related Articles

Back to top button