ब्रेकिंग
'अजित पवार पर लगे करप्शन के आरोप वापस ले BJP, यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि', संजय राउत का बड़ा सियासी ... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल: 'फर्जी आधार की तरह पासपोर्ट भी बन सकता है', चुनाव आयोग के साथ सुनवाई में... कलकत्ता HC का ममता सरकार को कड़ा आदेश: 'बॉर्डर फेंसिंग के लिए BSF को तुरंत दें जमीन', राष्ट्रीय सुरक... 'सुप्रीम कोर्ट ने वही किया जो मैंने कहा था...', UGC नियमों पर रोक के बाद निशिकांत दुबे का बड़ा दावा;... Ajit Pawar Plane Crash Reason: सामने आई अजित पवार के विमान हादसे की असली वजह! एक्सपर्ट ने एनालिसिस म... SC का चुनाव आयोग को सख्त निर्देश: तमिलनाडु चुनाव में 'लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी लिस्ट' करें जारी, पारदर्श... Land for Job Scam: लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी व्यक्तिगत पेशी से छूट; अब 9... 'कोर्ट ने सही किया...': UGC नियमों पर SC की रोक के बाद नेताओं में मची होड़, जानें किसने बताया इसे जी... Ayodhya Bhadarsa Case: दोषी राजू खान को 20 साल की कैद, मोईद खान हुए बरी; भदरसा गैंगरेप केस में बड़ा ... Jaipur: बेकाबू कार का मौत तांडव! पहले 5 गाड़ियों को बुरी तरह रौंदा, फिर मॉल की दीवार फाड़ अंदर जा घु...
खेल

एक ही देश में सारे शतक जमाने वाला बल्लेबाज, जो बना ऐसा करने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी

आपने शतक मारने वाले बल्लेबाज तो खूब देखे होंगे. हर देश में शतक लगाने वाले भी देखे होंगे. लेकिन, क्या कभी ऐसा बल्लेबाज देखा है, जिसने अपने हर शतक की स्क्रिप्ट एक ही देश में लिखी है. कम से कम उसके T20 इंटरनेशनल करियर की कहानी तो ऐसी ही है. T20 इंटरनेशनल में उस बल्लेबाज ने अब तक जितने भी शतक जड़े हैं, वो एक देश में हैं और एक ही टीम के खिलाफ भी लगे. बड़ी बात ये है कि इस दिलचस्प रिकॉर्ड को बनाने वाला वो दुनिया का पहला बल्लेबाज है, जिसका नाम है फिल साल्ट.

फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज में जड़ा तीसरा T20I शतक

फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 103 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे, ये उनके T20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा. साथ ही वेस्टइंडीज में और वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया भी तीसरा शतक रहा.

पिछली 5 पारियों में जड़े तीनों शतक

फिल साल्ट का T20 करियर 34 मैचों का है. लेकिन, इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की जमीन पर उन्होंने 10 मैच खेले हैं और उसमें 83 की औसत से 581 रन बनाए हैं, जिसमें उनके T20 इंटरनेशनल करियर के तीनों शतक शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि ये तीनों शतक उन्होंने वेस्टइंडीज में, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली पिछली 5 पारियों में जमाए हैं.

कब-कब जमाया वेस्टइंडीज में शतक?

वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की जमीन पर T20 शतक जड़ने की शुरुआत 16 दिसंबर 2023 से हुई थी. इसके बाद दूसरा T20 इंटरनेशनल शतक साल्ट ने 19 दिसंबर 2023 को जड़ा और अब तीसरा शतक उन्होंने 9 नवंबर 2024 को जड़ा. यानी एक साल के अंदर उन्होंने अपने तीनों T20 इंटरनेशनल शतक से दुनिया को रूबरू कराया है.

दूसरे T20 इंटरनेशनल के बाद जब फिल साल्ट से इस बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज में बैटिंग करना पसंद है. वैसे भी वेल्स में जन्में फिल साल्ट का बचपन का वेस्टइंडीज में ही बीता है. उन्होंने क्रिकेट के गुर वहीं सीखे हैं और वहीं क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. ये एक बड़ी वजह हो सकती है, उन्हें वेस्टइंडीज के पिचों के रास आने की.

Related Articles

Back to top button