ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

श्योपुर। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने 23 नवंबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना को देखते रखते हुए मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में 23 नवंबर, शनिवार को संपूर्ण दिवस के लिए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है।

आदेश के अनुसार, शुष्क दिवस में श्योपुर जिले के मतगणना क्षेत्र नगर पालिका श्योपुर की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त मदिरा दुकानों, बार से मदिरा का क्रय-विक्रय, आयात-निर्यात एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

बुधनी और विजयपुर में क्यों हुए उपचुनाव

बुधनी: 2023 विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। बाद में लोकसभा चुनाव लड़ा, जीते और केंद्र में मंत्री बन गए। इस कारण सीट खाली थी और उपचुनाव हुआ।

विजयपुर: 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस कारण सीट खाली थी।

कांग्रेस ने विस उपचुनाव में लगाए धांधली के आरोप

  • इस बीच, विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर और बुधनी में धांधली कर मतदाताओं के साथ मारपीट करने के आरोपों सहित बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के मामले में दतिया जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
  • इस दौरान स्थानीय किला चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मुन्नालाल गौतम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि उपचुनाव में भाजपा द्वारा व्यापक स्तर पर धांधली की गई है।
  • आरोप है कि मतदाताओं के साथ मारपीट कर उन्हें भयभीत किया गया। अजा व अजजा वर्ग के लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया। साथ ही उपद्रव मचाकर संविधान निर्माता बाबा डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई।

विजयपुर उपचुनाव में हिंसा के खिलाफ बैतूल में भी प्रदर्शन

इसी तरह बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं और असामाजिक तत्वों ने मिलकर मतदान को प्रभावित करने के लिए हिंसा का सहारा लिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय बैतूल में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें घटना की पूरी जानकारी दी गई और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि 13 नवंबर 2024 की रात को गोहटा गांव में दलित बस्ती में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ की, घरों और फसलों में आग लगा दी और गांव में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया।

Related Articles

Back to top button