ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
उत्तरप्रदेश

संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इनाके में तनाव की स्थिति कायम है. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह हरिहर मंदिर है. इसको लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे हो रहा था. कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया.

‘अफवाहों पर ध्यान न दें…’ ,पुलिस ने शांति की अपील की

वहीं, पथराव की घटना के बाद पुलिस इलाके में लोगों से शांति की अपील करती दिखाई दी. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. एक अधिकारी ने कहा कि कोई भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पथराव की घटना में जो भी उपद्रवी शामिल हैं, वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है.

पथराव की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाकर पथराव करते दिख रहे हैं. जिस इलाके में पथराव हुई है, वहां की सड़क पर कई लोगों के चप्पल मिले. इस घटना के बाद बाजार बंद दिखाई दिए. इलाके की दुकानें बंद दिखीं.

अदालत ने दिए थे सर्वे के आदेश

संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष की ओर से अदालत में हरिहर मंदिर का दावा किए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिये थे. 19 नवंबर को रात में मस्जिद का सर्वे हुआ. आज फिर 24 नवंबर को सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची थी. हालांकि, मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में ही मस्जिद का सर्वे हो रहा है.

Related Articles

Back to top button