ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें

महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. महायुति में शामिल तीनों दल आज अलग- अलग बैठक कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले सहित कई नेता पहुंचे हैं. इस बैठक में अगली रणनीति पर चर्चा की जा रही है. वहीं, ताज लैंड होटल में शिंदे गुट की बैठक शुरू हो गई है.

इस बैठक में एकनाथ शिंदे को विधायक गुट का नेता चुना जाएगा. इसके अलावा आज एनसीपी अजीत पवार गुट की भी बैठक है, जिसमें उन्हें विधायक दल के नेता चुना जाएगा. यह बैठक अजित पवार के घर पर होगी.

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महायुति गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं. इसमें बीजेपी को 132, शिंदे गुट की शिवसेना को 57, अजित गुट की एनसीपी को 41, जेएसएस को दो और एक सीट आरएसजेपी को मिली है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए यह जीत ऐतिहासिक है.

कल खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक खबर है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. मगर पेच सीएम फेस को लेकर फंसा हुआ है. एकनाथ शिंदे को ही कमान मिलेगी या देवेंद्र फडणवीस के सिर सजेगा सीएम पद का ताज, यह फिलहाल तय नहीं है. इसी को लेकर तीनों पार्टियां अगल-अगल बैठकें कर रही हैं.

CM पद को लेकर कोई विवाद नहीं- फडणवीस

महायुति की जीत के बाद कल फडणवीस ने कहा कि तीनों दल बैठकर सीएम पद को लेकर फैसला लेंगे. इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. जो भी फैसला होगा सभी मानेंगे. सभी की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. फडणवीस ने कहा कि यह महाराष्ट्र को एक करने वालों की जीत है. यह जीत महाराष्ट्र में राष्ट्रीय विचार की जीत है. महाराष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों की हार हुई है. हमने ध्रुवीकरण का प्रयास नाकाम कर दिया.

वहीं, सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. अजित पवार ने कहा कि विरोधी जीरो साबित हुए. इस जीत ने लोकसभा में हार की कमी दूर कर दी. लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया.

Related Articles

Back to top button