ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
गुजरात

ऐसी भी हिचक! रिश्तेदार से कहनी थी दिल की बात, नहीं बोल पाया तो काट लीं अपने हाथ की उंगलियां, हैरान कर देगी वजह

गुजरात के सूरत में एक युवक ने अपने सीधे हाथ की उंगलियां काट ली. इसकी वजह ये थी कि वह अपने रिश्तेदार की कंपनी में काम नहीं करना चाहता था लेकिन ये बात वह अपने रिश्तेदार से कह नहीं पा रहा था. इसलिए उसने अपने आप को ही नुकसान पहुंचा लिया और अपनी उंगलियां काट ली. युवक सड़क पर गिरा हुआ मिला. पुलिस के पास मामला पहुंचा, तो पता चला कि उसने खुद ही अपनी उंगली काट ली हैं.

दरअसल मयूर तारापारा नाम का युवक वारछा मिनी बाजार स्थित फर्म अनाथ जेम्स में काम करता है. वह अकाउंट डिपार्टमेंट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था लेकिन वह इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था कि बता दे कि अब काम नहीं करना चाहता. ऐसे में उसने काम से बचने के लिए अपने सीधे हाथ की उंगलियों को अलग कर एक बैग में करके फेंक दिया, जिससे के वह जॉब करने के काबिल ही न रहे.

पहले बताई झूठी कहानी

पुलिस में केस दर्ज किया गया.इसके बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. क्राइम ब्रांच की ओर से छानबीन शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया. फिर मामले का खुलासा हुआ. पहले तारापारा अपनी उंगलियों के कट जाने की झूठी कहानी बना रहा था. उसने बताया था कि वह बाइक से अपने दोस्त के घर जा रहा था. तभी उसे चक्कर आ गया. जब थोड़ी देर बाद होश आया तो देखा कि उसकी चार उंगलिया कटी हुई हैं.

बैग में रखकर फेंक दी

तारापारा ने काला जादू के लिए ऐसा करने की बात कही थी लेकिन सच कुछ और ही निकला. जांच में सच सामने आने के बाद तारापारा ने बताया कि उसने एक धारदार चाकू खरीदा और रविवार को अमरोली रिंग बाइक से गया. रात को 10 बजे करीब उसने अपने सीधे हाथ की चार उंगलियां काट दी. उसने उंगलियों और चाकू को एक बैग में रखा और फेंक दिया. इसके बाद उसके दोस्तों को पता चला. वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. उंगलियों वाला बैग भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Related Articles

Back to top button