ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
उत्तरप्रदेश

‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर

महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने बीए फाइनल की छात्रा को घर में घुसकर गोली मार दी. यह घटना विशाल नगर इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. आरोपी हरिश्चंद्र वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. छात्रा के पिता राकेश कुशवाहा ने बताया कि उनकी बेटी वंदना को आरोपी पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा था.

परिवार ने समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. घटना के दिन परिवार के सदस्य बाजार गए हुए थे और वंदना अपनी छोटी बहन के साथ घर पर पढ़ाई कर रही थी, तभी हरिश्चंद्र असलहा लेकर उनके घर में घुस आया और वंदना पर शादी के लिए दबाव बनाया. जब वंदना ने शादी से इनकार किया तो गुस्से में आकर आरोपी ने अवैध तमंचे से उसे गोली मार दी. गोली लगने से वंदना खून से लथपथ हो गई और जमीन पर गिर पड़ी.

युवती की हालत काफी गंभीर

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि वंदना के पैर और कमर के बीच गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सरेशाम घर में घुसकर हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों को भयभीत कर दिया. पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है और उसकी तलाश जारी है.

परिजनों का छलका दर्द

परिजनों का कहना है कि समाज में बदनामी के डर से वे पुलिस में शिकायत नहीं कर पाए, लेकिन आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी की जान लेने की कोशिश की. अब वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर एकतरफा प्यार के खतरनाक और जघन्य परिणाम को उजागर किया है, जो न केवल पीड़ित लड़की और उसके परिवार के लिए एक गंभीर मानसिक और शारीरिक आघात है, बल्कि समाज में इस प्रकार के खतरनाक व्यवहार को लेकर जागरूकता की आवश्यकता को भी सामने लाता है.

Related Articles

Back to top button