ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

1000 करोड़ की फिल्म में काम कर रहा ये एक्टर ‘कल्कि 2’ में बनेगा भगवान कृष्ण? नाग अश्विन बोले- वो परफेक्ट होंगे

नाग अश्विन की फिल्म’ कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैन्स के बीच बहुत क्रेज देखने को मिला था. ये साइंस फिक्शन फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी और इसने थिएटर्स में करोड़ों की कमाई. कल्कि में प्रभास कर्ण की भूमिका में दिखे थे और अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था. फिल्म के एंड में हमें भगवान कृष्ण की एक परछाईं दिखाई देती है, जो कि ये खुलासा करती है कि कुरुक्षेत्र के मैदान में कर्ण (प्रभास) हैं. ठीक उसी वक्त ये चर्चा होने लगी कि कल्कि के दूसरे पार्ट में कृष्ण का रोल कौन करेगा. वायरल वीडियो में नाग अश्विन ने फैन्स के इन सवालों के जवाब देते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया है.

दरअसल ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता के बाद फैन्स इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि पार्ट 2 की शूटिंग कब शुरू होगी और ये कब रिलीज की जाएगी. अब नाग अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैन के सवालों का जवाब देते हुए इसका खुलासा कर दिया है कि ‘कल्कि पार्ट 2’ में कौन कृष्ण की भूमिका में दिख सकता है.

सच में ‘कल्कि 2’ से जुड़ेंगे महेश बाबू!

वायरल वीडियो में एक बातचीत के दौरान नाग अश्विन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए महेश बाबू को लेकर कुछ खास बात कही है. नाग अश्विन ने कहा, “मैं कल्कि यूनिवर्स में लॉर्ड कृष्णा का चेहरा नहीं दिखाना चाहता था. लेकिन अगर ये फुल लेंथ रोल होता है तो मुझे ऐसा लगता है कि इसके लिए महेश बाबू परफेक्ट होंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर सुपरस्टार के फैन्स चाहेंगे तो कल्कि 2 भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन जाएगी.” उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि कल्कि 2 भी बंपर कमाई करेगी.

नाग अश्विन ने आगे कहा, “मुझे फिल्म खलेजा में महेश बाबू गारू बहुत पसंद आए. अगर हम कृष्ण की भूमिका में उनकी कल्पना करें तो मुझे यकीन है कि वो इसे बखूबी निभाएंगे.” महेश बाबू इस वक्त राजामौली की 1000 करोड़ में बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं.

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग होगी कल्कि 2!

महेश बाबू की बात करें तो अभी तक उन्होंने किसी भी पौराणिक फिल्म में रोल नहीं निभाया है, हालांकि ‘खलेजा’ में उन्होंने सबसे पहले एक देवता का किरदार किया था. अभी तक कल्कि के दूसरे पार्ट में महेश बाबू के जुड़ने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग होगी. क्योंकि ‘कल्कि 2898 एडी’ में पहले से ही प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं.

Related Articles

Back to top button