ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर मांगी फिरौती, 20 लाख लेकर पत्नी बदमाशों के पास पहुंची…पुलिस ने JIO मैनेजर को कैसे बचाया?

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाने इलाके के नंदन स्वीट के पास यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस की मुठभेड़ हुई. यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हाथरस से अगवा किए जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को किडनैपरों से छुड़ा लिया है. मुठभेड़ के दौरान किडनैपर विशाल के गर्दन में गोली लगी है. जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इसके अलावा दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है.

हाथरस जिले में शुक्रवार को अपहरण कर्ताओं ने जिओ फाइबर कंपनी में काम करने वाले मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अगवा करते हुए पीड़ित के परिवार को फोन करते हुए बताया गया था वह लोग दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग के किडनैपर हैं. फोन पर आरोपियों ने अभिनव को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने तत्काल ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर को सकुशल बरामद करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस की टीम शामिल थी.

20 लाख की मांगी थी फिरौती

पुलिस की टीमों ने लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी. आरोपियों ने फिरौती के 20 लाख रुपये मुरादाबाद में मंगाए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुरादाबाद में जाल बिछाया. मैनेजर की पत्नी 20 लाख रुपए लेकर मुरादाबाद पहुंची थी, जहां पर यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस पहले से ही आरोपियों का इंतजार कर रही थी. आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने मैनेजर को छुडाया

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से मैनेजर अभिनव भारद्वाज छुड़ा लिया. मुरादाबाद पुलिस ने घटना देकर जानकारी देते हुए बताया कि यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने मुरादाबाद में मुठभेड़ की है, जिसमें एक अपहरण करने वाला आरोपी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button