ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
महाराष्ट्र

ये है ‘गंजों’ वाला गांव, 3 दिन में झड़ जाते हैं सिर के बाल; कौन सा वायरस फैला रहा दहशत?

पड़ोसी देश चीन में एचएमपीवी वायरस ने दहशत फैला रखी है, लेकिन अपने यहां महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक अजीब तरह के वायरस का खौफ है. यह वायरल लोगों को गंजा कर रहा है. इस अज्ञात वायरस से प्रभावित होने वालों की बालों में खुजली होती है और तीन दिन के अंदर ही सारे बाल झड़ जाते हैं. फिलहाल इस वायरस का प्रसार शेगांव तालुका के बोंडगांव, कालावाड, हिंगणा समेत कई गांवों में है.करीब एक महीने में ही इस वायरस की वजह से में इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग गंजे हो चुके हैं.

यह वायरस बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को टारगेट कर रहा है. लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई है, लेकिन डॉक्टर भी इस रहस्यमय वायरस को लेकर हैरान हैं. अब तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि इस वायरस का पहला मामला करीब एक महीने पहले आया. उस समय डॉक्टरों ने इसकी वजह साबुन या सैंपू से एलर्जी बताया. इसके बाद देखते ही देखते ताबड़तोड़ मामले सामने आने लगे.

डॉक्टर अब तक नहीं खोज पाए समाधान

इन मामलों को देख अब डॉक्टर भी हैरान हैं. उन्हें अब तक इस बीमारी के ना तो लक्षण समझ में आए हैं और ना ही कोई समाधान. दरअसल कई ऐसे भी लोग गंजे हुए हैं, जिन्होंने कभी सैंपू का इस्तेमाल ही नहीं किया. डॉक्टरों की ओर से कोई समाधान नहीं बताए जाने से नागरिकों में खौफ है. नागरिकों का कहना है कि यह मामला एक गांव के एक मुहल्ले में आया था और महज एक महीने में ही इस वायरस ने करीब आधा दर्जन गांवों को चपेट में ले लिया है.

200 से अधिक लोग गंजेपन के शिकार

वहीं अब तक करीब दो सौ से अधिक लोग इस वायरस की वजह से गंजेपन के शिकार हो चुके हैं. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. शेगांव तालुका के शिवसेना प्रमुख रामेश्वर थारकर ने इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात की. उन्हें इस समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया. इसी के साथ गांवों में डॉक्टरों का शिविर लगाने को भी कहा. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गीते के मुताबिक अभी तक इस समस्या का कोई समाधा नहीं मिला है. फिलहाल प्रभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button