ब्रेकिंग
क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत?
उत्तरप्रदेश

बुलंदशहर: पति 3 साल से पत्नी का करा रहा रेप… सऊदी में बैठकर देखता वीडियो और बदले में लेता पैसे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति दुबई में है और उसके पति के दोस्त पिछले तीन साल से महिला के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं. यही नहीं महिला ने बताया कि उसके पति के दोस्त महिला के साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाकर उसके पति को भेजते हैं, जिसके बदले महिला का पति पैसे लेता है.

ये मामला बुलंदशहर के गुलौठी का है. महिला की शादी गुलौठी के रहने वाले एक युवक से 15 साल पहले साल 2010 में शादी हुई थी. उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं. उसका पति सऊदी में रहकर काम करता है. साल में एक या दो बार अपने परिवार से मिलने के लिए आता है. महिला ने आरोप लगाया कि तीन साल पहले उसका पति अपने दो दोस्तों को लेकर घर आया और महिला के साथ दुष्कर्म कराया.

बच्चों के लिए चुप रही महिला

महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वही दो दोस्त पति की गैर-मौजूदगी में भी महिला के घर पर आते हैं और उसके साथ रेप करते हैं. वह इस दौरान वीडियो भी बनाते हैं. महिला ने कहा कि जब मैंने अपने पति से उसके दोस्तों की शिकायत की तो उसने मुझे ही चुप कर दिया. उसने मुझे इसलिए चुप किया, क्योंकि उसके दोस्त उसे वीडियो भेजते हैं. रेप के बदले पैसे देते हैं. मैं अब तक सिर्फ अपने बच्चों के लिए चुप रही.

सऊदी में बैठकर देखता वीडियो

महिला ने आगे कहा कि वह मेरे साथ होने वाले दुष्कर्म का वीडियो सऊदी अरब में बैठकर देखता है. महिला ने बताया कि जब वह इसके खिलाफ आवाज उठाती, तो उसका पति उसे तलाक की धमकी देकर फिर चुप करा देता था. हाल ही में जब उसका पति आया तो महिला का उसके साथ झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला थाने पहुंची और आपबीती बताई. महिला के भाई ने कहा कि उसकी बहन ने उसे भी 15 दिन पहले ही सारी बात बताई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button