ब्रेकिंग
रायपुर में 23 जनवरी को IND Vs NZ T20 मैच, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन... ''नियुक्ति दो या मृत्यु दो'', रायपुर में सीएएफ वेटिंग अभ्यर्थियों का गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के ब... सुप्रीम कोर्ट में कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ट्रायल ट्रांसफर करने की याचिका पर हुई सुनवाई 100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल...
मध्यप्रदेश

घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, निकाला जुलूस

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में खड़ी गाडियों के कांच तोड़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों का जहां उन्होंने वारदात की वहीं से थाने तक जुलूस निकाला। इस दौरान तीनों ही आरोपी अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है के नारे लगाते हुए नजर आए। दरअसल गुरुवार देर रात आरोपियों ने अशोका गार्डन क्षेत्र की नवाब कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़े दिए थे।

शीशे तोड़े जाने से रहवासी दहशत में आ गए थे। वहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अशोका गार्डन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी इमरान,आशिफ और शोएब को राउंडअप कर गिरफ्तार कर लिया हैं।

एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि तीनों ही आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड दर्ज हैं,और इन्होंने क्षेत्र में अपनी दहशत कायम करने के लिए खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने तीनों को राउंड ऑफ कर गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इनका घटना स्थल से थाने तक जुलूस भी निकला है।

Related Articles

Back to top button