ब्रेकिंग
बालोद में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस नाराज, कलेक्टर से मिलकर दर्ज कराई शिकायत कोंडागांव में धान उठाव नहीं होने से किसान परेशान, नेशनल हाईवे पर लगाई गाड़ियां, सैकड़ों वाहन फंसे धान खरीदी केंद्र में हुई अनियमितता पर एक्शन, ऑपरेटर और समिति प्रबंधक बर्खास्त साध्वी हर्षा गंगा में डुबकी लगा मौनी अमावस्या पर फैशन मॉडल बन होंगी प्रकट, उतारेंगी भगवा चोला गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़
राजस्थान

कोटा से अचानक गायब हुई बिहार की कोचिंग छात्रा, 6 दिन बाद दिल्ली में इस हाल में मिली… वजह जान उड़े सभी के होश

राजस्थान के कोटा से आए दिन छात्रों के सुसाइड की खबरें सामने आती रहती हैं. पढ़ाई की टेंशन के चलते छात्र ऐसा कदम उठा लेते हैं. लेकिन इस बार एक छात्रा ने सुसाइड तो नहीं किया, लेकिन कुछ ऐसा कर डाला कि पुलिस से लेकर उसके घर वाले 6 दिन तक टेंशन में रहे. दरअसल, रातोरात छात्रा हॉस्टल से कहीं निकल गई. उसकी तलाश की गई तो 6 दिन बाद वो दिल्ली में मिली.

फिर उसने जो बात पुलिस को बताई उससे सभी के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया- बिहार की यह छात्रा बीते काफी समय से कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयार कर रही थी. छात्रा भागलपुर की रहने वाली है. वह कोचिंग के लिए कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव नगर में एक हॉस्टल में रह रही थी.

करीब छह दिन पहले छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में एक पत्र लिखकर छोड़कर निकल गई थी. पत्र में उसने खुद की मर्जी से जाने की बात लिखी थी. उसके बाद जैसे ही इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया.

दिल्ली से बरामद हुई छात्रा

छात्रा की कोटा और आसपास के इलाकों में तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में कोटा पुलिस की दो टीमें बिहार और दिल्ली पहुंची. जबकि दो अन्य टीमें कोटा शहर सहित आसपास के इलाकों में छात्रा की तलाश करने में जुटी हुई थी. दिल्ली पहुंची टीम ने छात्रा को ट्रैक कर उसे शनिवार को बरामद कर लिया है. छात्रा के मिल जाने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है.

कोटा लाया जा रहा है छात्रा को

पुलिस के मुताबिक छात्रा से अब तक मिली जानकारी के अनुसार वह मानसिक तनाव में थी. इससे परेशान होकर हॉस्टल से निकल गई थी. अभी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है. पुलिस उसे लेकर कोटा पहुंच रही है.

Related Articles

Back to top button