ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मध्यप्रदेश

‘PWD अधिकारी के मेरी पत्नी से संबंध, शिकायत करने पर बोला- तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता’, युवक के आरोप पर भोपाल में हड़कंप

भोपाल। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने उसकी पत्नी से अधिकारी के संबंधों की बात कही है।

युवक का कहना है कि 2014 में उसका बालाघाट निवासी युवती से विवाह हुआ था। उसकी पत्नी करीब छह साल पहले यूपीएससी कोचिंग के लिए भोपाल आई थी। इस दौरान उसका संपर्क लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से हुआ था।

युवक ने बताया कि अब उसकी शादी अब टूटने की कगार पर है, जल्द ही तलाक होने वाला है, जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। उसे जब उसकी पत्नी और अधिकारी के संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने अधिकारी से बात की थी, तब अधिकारी ने फोन पर उसे धमकाया और कहा कि तू मेरा कुछ नहीं कर सकता है।

वायरल हुए फोटो को अधिकारी ने बताया AI जनरेटेड

  • युवक ने कहा कि दोनों के कुछ फोटो वायरल हुए हैं, जिसे अधिकारी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा निर्मित बता रहा है, लेकिन वास्तव में वे फोटो असली हैं, जो उन्होंने वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में खिंचवाए थे।
  • इन आरोप पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन बंद कर लिया। उनको मैसेज भी किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दंपती ने पिया जहर, पति की मौत, पत्नी की हालत स्थिर

इस बीच, मध्य प्रदेश के सागर से भी पति-पत्नी से रिश्ते से जुड़ी खबर है। यहां जैसीनगर के बदौआ गांव में पति-पत्नी ने जहर पी लिया, जिसके बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। पत्नी की हालत अब स्थिर है।

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। दोनों ने जहर किस कारण पिया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बदौआ गांव में रहने वाले 23 वर्षीय धर्मेंद्र पिता मुन्ना लाल पटेल 9 जनवरी को खेत पर बने अपने घर में पत्नी 24 वर्षीय पत्नी रानी के साथ अकेला था। शाम करीब साढ़े चार बजे खेत में काम कर रहे धर्मेंद्र के भाई ने मकान के अंदर से उल्टी करने की आवाज सुनी तो वह दौड़ कर अंदर गया, जहां देखा तो धर्मेंद्र और उसकी पत्नी रानी दोनों बदहवास हालत में पड़े हुए थे।

उसने तुरंत परिवार के लोगों को बुलाया और दोनों को सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां धर्मेंद्र की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ उल्टे उसकी हालत और बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिवार के लोग उसे भाग्योदय अस्पताल ले गए। जहां 12 जनवरी की शाम को धर्मेंद्र की मौत हो गई। वहीं बीएमसी में भर्ती उसकी पत्नी रानी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button