ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
देश

‘इरफान अंसारी आ रहा है महाकुंभ, हिम्मत है तो….’, झारखंड के मंत्री के बिगड़े बोल, यूपी के CM योगी को दी ये चुनौती

झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. महाकुंभ आने की तैयारी कर रहे इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए उन्हें खुली चेतावनी दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि यदि यूपी के सीएम में हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखाएं. उधर, बीजेपी ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने महाकुंभ आने पर इरफान अंसारी के स्वागत की बात तो कही है, लेकिन साथ में ये भी कहा हे कि उन्हें हिन्दू बनकर आना होगा.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की सरकार में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में वह झरखंड की सड़कों को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत की गाल जैसे बनाने की बात कर चर्चा में थे. अब उन्होंने बिना वजह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ में स्नान करेंगे.

सीएम योगी को दी चुनौती

इसी के साथ उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के योगी को बोल दीजिएगा, इरफान अंसारी आ रहा है कुंभ में, हिम्मत हो तो रोक लेना’. उन्होंने कहा कि वह जाति-पात और धर्म का भेदभाव खत्म करने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं. कहा कि सुशासन कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की देन है. कांग्रेस का काम है भाईचारगी को मजबूत रखना. राहुल गांधी यही बात सबको सिखाते हैं. उनके इस बयान पर झारखंड में राजनीति गर्मा गई है.

बीजेपी ने दी चेतावनी

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हिन्दू बनकर जाएं तो उनका स्वागत है. वहीं मंत्री की चुनौती पर उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी हैं और वह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तरह कमजोर दिलवाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसे अस्पताल में एडमिट कराने के भी पूरे इंतजाम हैं.

जेएमएम ने किया बचाव

इसी क्रम में झारखंड की सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने भी बयान दिया है. कहा कि यह उनकी आस्था है. महाकुंभ में सभी धर्म के लोग जा रहे हैं. दुनिया का सबसे बड़ा धर्म सम्मेलन हो रहा है. ऐसा अवसर 144 साल के बाद आया है. कहा कि महासंगम में डुबकी लगाना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म के लोगों का हमारे धर्म में आस्था होना अच्छी बात है.

Related Articles

Back to top button