पंजाब
घर के सामने सफाई कर रहे व्यक्ति को यूं खींच ले गई मौ/त, दहल गया हर कोई

आज सुबह 6 बजे के करीब खबर मिली कि बलाचौर से नवांशहर रोड पर स्थित गांव गढ़ी कानूनगो में एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया और फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार धर्मवीर (58) पुत्र स्वर्गीय देवीदास जो कि मूल रूप से गांव मैहतपुर के निवासी हैं और फिलहाल गांव गढ़ी कानूनगो के नजदीक सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
सुबह-सुबह जब वह अपने घर के सामने सफाई कर रहे थे। आर्टिका कार नंबर पी, बी- 01 डी 10 33 की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। धर्मवीर को कुचलने के बाद यह कार उनके घर के नजदीक एक दीवार से टकरा गई और चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।