ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
पंजाब

बेटे को सीधा DSP भर्ती करवाएंगे… फिर जो हुआ सुन नहीं होगा यकीन

श्री मुक्तसर साहिब में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के बेटे को डी.एस.पी. भर्ती करवाने के नाम पर 2 व्यक्तियों द्वारा एक करोड़ रुपये की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में हरमिंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी जलालाबाद रोड श्री मुक्तसर साहिब ने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी शिकायत में बताया कि वह आयुर्वेदिक डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करता है। फरीदकोट निवासी पवन कुमार शर्मा पुत्र मेहर चंद उनके पास दवा लेने आता था। पवन कुमार ने उनकी मुलाकात चंडीगढ़ निवासी उधम सिंह के बेटे जगमोहन सिंह से कराई।

पवन कुमार ने कहा कि जगमोहन सिंह बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं और उसके मंत्रियों और अधिकारियों से संबंध हैं। मुद्दई ने कहा कि उसका बेटा गुरप्रीत सिंह पी.सी.एस. परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस संबंध में प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 13/2/21 को आयोजित की गई थी। पवन कुमार व जगमोहन सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए सिर्फ तैयारी नहीं, बल्कि पैसे व सिफारिशों भी चलती है। अगर हरमिंदर सिंह एक करोड़ दे देते हैं तो उनके बेटे को सीधे डी.एस.पी. भर्ती करवा देंगे। मुद्दई के अनुसार उन्होंने कुछ लोगों की मौजूदगी में जगमोहन सिंह को तीन किस्तों में एक करोड़ रुपये दिए, लेकिन बाद में उनके बेटे का नाम सूची में नहीं आया। इस संबंध में उन्होंने पवन कुमार व जगमोहन सिंह से बार-बार संपर्क किया।

इस संबंध में पंचायत स्तर पर चर्चा भी हुई, जिसके तहत पहले जगमोहन सिंह ने उन्हें जमीन देने का वादा किया और बाद में अलग-अलग तारीखों पर एक-एक करोड़ रुपये के तीन चेक दिए, लेकिन ये चेक बैंक से बाउंस हो गए। मुद्दई का कहना है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने षडयंत्र रचकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने जगमोहन सिंह पुत्र उधम सिंह निवासी कोठी नंबर 703 सेक्टर 11 वेस्ट चंडीगढ़ और पवन कुमार शर्मा पुत्र मेहर चंद निवासी मचाकी मल्ल सिंह रोड फरीदकोट के खिलाफ धारा 420, 406, 34 आईपीसी के तहत  मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button