ब्रेकिंग
अलवर में अनोखी शादी: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद बने पति-पत्नी Punjab Railway Track Blast: सरहिंद में मालगाड़ी के पास संदिग्ध विस्फोट, 12 फीट उड़ी पटरी; RDX की आशं... Mirzapur News: जोरदार धमाके से दहल उठा मिर्जापुर, ताश के पत्तों की तरह गिरीं 10 दुकानें; भीषण आग से ... Greater Noida Student Suicide: शराब पीकर आने पर प्रबंधन ने बनाया था वीडियो, पिता की डांट से क्षुब्ध ... FASTag और Amazon Gift Card के जरिए करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 2 मास्टरमाइंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और UP सरकार के बीच बढ़ा विवाद, प्रयागराज से लखनऊ तक छिड़ा 'पोस्टर वॉर' PM Modi के आह्वान पर BJP का बड़ा कदम, देशभर से चुने जाएंगे 1000 युवा नेता; जानें पूरी प्रक्रिया Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र...
दिल्ली/NCR

आप’दा’ के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा… द्वारका रैली में AAP पर पीएम मोदी का हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेज सियासी सरगर्मी के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को द्वारका में रैली की. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, आप’दा’ के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा. जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा. विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी. इस रिपोर्ट में आप’दा’ सरकार के घोटालों का जिक्र है, जिसे ये सरकार दबाकर बैठी है. मैंने दिल्ली के मिजाज को देखा है, दिल्ली के मतदाता का उत्साह देखा है. दिल्ली के लोगों के दिल में आप’दा’ वालों के लिए जो नफरत है, उसे मैंने देखा है. अब कुछ ही दिन बाकी है आप’दा’ सरकार का कच्चा चिट्ठा सामने आएगा. ये लोग झूठ फैलाते हैं. ये लोग झुग्गियों में जाकर झूठ फैला रहे हैं. सच ये है कि मोदी सरकार जहां झुग्गी है, वहीं पर पक्का मकान बनाकर दे रही है.

पीएम मोदी ने कहा, 5 फरवरी आएगी…आप’दा’ जाएगी…भाजपा आएगी.दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं.दिल्ली के लोगों ने ठान लिया है कि आप’दा’ वालों को भगाना है. इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है.

दिल्ली को डबल इंजन वाली सरकार चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया. यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है. यहां के लोगों का व्यापार बढ़ा है. आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट सिटी होगा. दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए.

आप’दा’ वालों ने दिल्ली को लूट लिया है

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप’दा’ वालों ने कब्जा कर लिया. आप’दा’ वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है. आप’दा’ वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है. दिल्ली में घोटाले करके ये आप’दा’ वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं.

अब मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दें

पीएम मोदी ने कहा, आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है. अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें. दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो.हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप’दा’ से मुक्त कराना है.

शीशमहल बनवाने वालों को गरीब का दर्द समझ नहीं आएगा

प्रधानमंत्री ने कहा, आप’दा’ सरकार ने केंद्र सरकार के बनाए हुए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपे हैं. अपने लिए करोड़ों का शीशमहल बनवाने वालों को गरीब का ये दर्द कभी समझ नहीं आएगा. गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा सरकार बननी जरूरी है. मेरा अपना तो कोई घर नहीं है लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं. मगर, आप’दा’ सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं.

Related Articles

Back to top button