ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
दिल्ली/NCR

BJP नेता बांट रहे चिकन और शराब…पटपड़गंज कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने जारी किया वीडियो, लगाए आरोप

दिल्ली चुनाव की वोटिंग से पहले यहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ सीएम आतिशी बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर शराब और चिकन बांटने का आरोप लगा रही है. इन आरोपों को लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है.

पटपड़गंज से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में शराब और मांस बांटा जा रहा है. चौधरी ने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार रवींद्र नेगी इस वितरण में शामिल थे, जिसके बाद पूर्वी दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वीडियो में क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किए वीडियो में, मांस से भरा एक प्लास्टिक बैग दिखाया है. जिसमें कई पॉलीथिनों में मांस रखा हुआ है. हार से डरी बीजेपी और आम आदमी पार्टी शराब और चिकन बांटकर लोगों के वोट खरीदना चाहती है. वीडियो में चौधरी ने कहा कि आप की तरह, भाजपा भी वोट खरीद रही है. चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी पर ये आरोप लगाए हैं.

फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद से बीजेपी या फिर उनके प्रत्याशी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी कैसे काउंटर करती है.

इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

रवींद्र नेगी पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और कांग्रेस के चौधरी अनिल कुमार से है. इस सीट पर इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव जीतते आए हैं, इस चुनाव में उन्होंने अपनी सीट बदल दी. राजनीतिक पंडितों की माने तो इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चुनाव यहां से मनीष सिसोदिया को चुनाव जीतने में पसीने छूठ गए थे.

2020 के चुनाव क्या रहा परिणाम

पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मनीष सिसोदिया को जीत मिली थी. लेकिन इस बार उनके लिए यह जीत हासिल करना आसान नहीं रहा था. वह महज 3,207 मतों के अंतर से चुनाव जीत सके थे. सिसोदिया को 70,163 वोट मिले जबकि उनको चुनौती देने वाले भारतीय जनता पार्टी के रविंदर सिंह नेगी के खाते में 66,956 वोट आए.

इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. यहां पर कुल 231461 वोटर्स थे जिसमें से 61 फीसदी से अधिक यानी 142246 लोगों ने वोट डाले. कांग्रेस के लक्ष्मण रावत महज 2802 वोट ही पा सके थे.

Related Articles

Back to top button