ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
उत्तरप्रदेश

हमीरपुर: टक्कर लगते ही आग का गोला बने दो ट्रक, होने लगे धमाके, तीन लोगों की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. हादसा कानपुर-सागर नेशनल हाईवे 34 पर हुआ, जिसमें दो डंपर ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. हादसे में तीन लोग आग में भुन गए. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों का किसी तरह से रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 में छिरका गांव के पास का है. जहां सोमवार की रात 9 बजे के करीब दो डंफर ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि सेकेंडो में उनमें आग लग गई. कुछ ही देर में दोनों ट्रक आग का गोला बन गए. आग के साथ होने वाले धमाकों से हाइवे से गुजरने वाले वाहन जहां के तहां रुक गए. इस बीच हाईवे के दोनों ओर भीषण जाम लग गया. आग की चपेट में आकर एक ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर सहित एक अन्य की जिंदा जलाकर मौत हो गयी. वहीं, एक ड्राइवर और कंडेक्टर गंभीर रूप से झुलस गए.

आग के शोले और धमाकों से डरे लोग

दोनों ट्रकों में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया, उनमें एकाएक धमाके होने लगे. स्थानीय राहगीर अजय ने बताया कि वो महोबा जा रहा था. उसके सामने ही हादसा हुआ. आग लगने के बाद वो ट्रकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए पास पहुचा था, लेकिन उनमें धमाके होने लगे. आग की लपटें उछल-उछल कर दूर गिरने लगी. जिससे उसकी हिम्मत उसके पास जाने की नहीं हुई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बूझ नही रही थी. इतनी देर में ट्रक में फंसे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

पहले भी हो चुका है इस तरह का हादसा

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.कानपुर-सागर को जोड़ने वाले इस हाइवे में डिवाइडर न होने के चलते अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. एक महीने पहले भी सुमेरपुर थाना कस्बे में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लग गयी थी, जिसमें एक चालक की जलकर मौत हो गयी थी. अब फिर बीती रात ट्रकों के अंदर फंसने से 3 लोग जिंदा जल गये. सीओ मौदहा विनीता पहल ने बताया कि दोनों ट्रकों में 5 लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों की जल कर मौत हो चुकी है, जब कि दो लोगो झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों की हालत स्थिर है.

Related Articles

Back to top button