पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की ठगी मारने वाली महिला गिरफ्तार

थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने अमरीका भेजने के नाम पर ठगी करने वाली महिला जोकि केस में वांछित थी, स्पैशल टीम का गठन कर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. संजीव सूरी ने बताया कि परमजीत कौर पत्नी जसबीर सिंह निवासी ग्रीन एवेन्यू काला संघिया रोड ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत में कहा था कि दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली महिला गुरमीत कौर पत्नी रघुवीर सिंह उनकी जानकार थी।
उसने उसे झांसा दिया कि वह उसके परिजन संदीप सिंह को अमरीका लेकर जा सकती है। बदले में गुरमीत कौर ने उनसे अकाऊंट में ढाई लाख रुपए लिए लेकिन काफी महीने बीतने के बावजूद न तो उसके पैसे वापिस हुए और न ही उसे अमरीका भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद गुरमीत कौर के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की लेकिन इसके बाद से गुरमीत पुलिस से बचती रही, आखिरकार सूचना के आधार पर ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने दिल्ली जाकर गुरमीत कौर को गिरफ्तार किया।