मध्यप्रदेश
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 हादसों में 4 की मौत

सतना : चित्रकूट मार्ग पर बोलेरो और पिकअप वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं।
हादसा सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमानजी के मंदिर के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हुआ। टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया और उसमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया।