मध्यप्रदेश
डीएवीवी में असाइनमेंट बनाने के लिए एआई की मदद ले रहे छात्र… अब कटेंगे नंबर

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ले रहे हैं। यह गड़बड़ी बीते दिनों कुछ प्राध्यापकों ने पकड़ी है। जांच के दौरान असाइनमेंट में लेखन शैली काफी अलग नजर आई। यह देखकर प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों से पूछताछ की।
तब जाकर यह सामने आया है कि इन विद्यार्थियों ने एआई की चैट जीपीटी एप्लीकेशन से असाइनमेंट पूरा करने में सहायोग लिया है। इसे देखते हुए अब प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में एआई का इस्तेमाल करने पर कम अंक देने का फैसला लिया है।