मध्यप्रदेश
गर्लफ्रेंड की दोस्त को रात 2.30 बजे घुमा रहा था मैनेजर… खंभे से टकराई कार, चली गई जान
इंदौर। आईटी कंपनी के मैनेजर प्रणय तलरेजा की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रणय छात्रा खुशी के साथ बायपास पर घूमने गया था। तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार 360 डिग्री में घूम गई। कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। खुशी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके दोनों हाथों में चोट बताई है।






