ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

पुलिस भर्ती के लिए आई प्रेग्नेंट महिला, दौड़ते-दौड़ते रुकी… बोली- सर, पांच महीने बाद दीजिए मौका

उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां पुलिस भर्ती के दौरान एक प्रेग्नेंट महिला पहुंची. जैसे ही दौड़ का कंपीटिशन शुरू हुआ, महिला भी दौड़ने लगी. लेकिन बीच में ही रुक गई. फिर उसने पुलिस अधिकारियों से आवेदन किया कि वो अभी चार महीने की प्रेग्नेंट है. दौड़ नहीं पा रही. इसलिए उसे पांच महीने बाद दोबारा मौका दिया जाए. महिला को इस बात के लिए स्वीकृति भी मिल गई है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस भर्ती के लिए 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है. प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक चलनी है. ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है. इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं. एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है. वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व ऑपरेशन से बच्चा हुआ है.

सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं. इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है. इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 27 फरवरी को दौड़ में शामिल होने की अनुमति मांगी है. इन्हें स्वीकृति दे दी गई है.

पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन काफी समय पहले हुए थे. जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो उसमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का विवाह हो गया जबकि कुछ गर्भवती थीं. इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों ने लिखित और दस्तावेज परीक्षण में हिस्सा लिया लेकिन जब बात दौड़ने की आयी तो दोनों के साथ समस्या थी. एक महिला अभ्यर्थी जो चार माह की गर्भवती थी. वो दौड़ के लिए पहुंची लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते दौड़ न पाई. ऐसे में उसने आवेदन किया कि वो बाद में दौड़ में भाग लेगी. उसकी बात को मान लिया गया.

जबकि दूसरी महिला का प्रार्थना पत्र आया कि उसका हाल ही में आपरेशन से बच्चा हुआ है. डाक्टर ने भी दौड़ने से मना किया है लेकिन वह नौकरी का अवसर छोड़ना नहीं चाहती है. दोनों महिलाएं आगे चलकर दौड़ में भाग ले सकेंगी.

किसी के पैर में मोच तो कोई बीमार

वहीं, युवकों के लिए भर्ती परीक्षा में दौड़ की शुरूआत 14 फरवरी से हुई है. इसमें अभी तक 21 युवकों के आवेदन आए हैं जिसमें इन लोगों ने अंतिम दिन 27 फरवरी को दौड़ में हिस्सा लेने की अनुमति भर्ती परीक्षा कमेटी से मांगी है. एडीसीपी ने बताया कि सभी युवाओं ने मेडिकल ग्राउंड पर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button