ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

हर रोज 1000 झटके…भारी भूकंप से क्यों परेशान हैं दुनिया का यह इलाका?

भूकंप का एक झटका लगने से ही आम तौर पर लोग डर जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक ऐसा भी देश है, जहां हर रोज भूकंप के औसतन 1000 झटके महसूस किए जा रहे हैं. यह देश है ग्रीस और इलाका है अमोरगोस का.

समाचार एजेंसी एएफपी ने एथेंस यूनिवर्सिटी की भूकंप विज्ञान प्रयोगशाला के हवाले से बताया है कि पिछले 26 जनवरी से 13 फरवरी के बीच साइक्लेड्स द्वीपसमूह के द्वीपों पर 18,400 से अधिक भूकंप दर्ज किए गए. अमोरगोस में भूकंप की वजह से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है.

5.3 तीव्रता का भूंकप

ग्रीस के सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप तो रोज आ रहा है, लेकिन सबसे शक्तिशाली भूकंप का झटका 10 फरवरी को महसूस किया गया था. इस दिन यहां पर 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. यहां रिक्टर स्केल पर 4 या उसके आसपास के झटके ही महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि, रोज-रोज भूकंप आने की वजह से लोग यहां परेशान हो गए हैं.

भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि अमोरगोस 6 भ्रंशों से घिरा हुआ है और अधिकांश भूकंप यहां के निर्जन चट्टानी क्षेत्र के ठीक पास दर्ज किए जा रहे हैं. भूकंप और बेहतर तरीके से समझने के लिए भू-वैज्ञानिक सेंसर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

1956 में आया था भूकंप

इस इलाके में साल 1956 में शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया था. इस साल आए भूकंप की तीव्रता 7.5 और 7.7 दर्ज की गई थी. कहा जा रहा है कि इसके बाद अब भूकंप यहां सुर्खियों में है.

भूकंप की वजह से यहां के स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि कई लोग अपना घर छोड़ दूसरे शहर शिफ्ट कर गए हैं. अमोरगोस को पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां हर साल करीब 1 लाख पर्यटक आते हैं.

भूकंप की वजह से कहा जा रहा है कि इस बार यहां पर्यटकों की संख्या पर भी असर पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button