ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
बिहार

‘हेलो बाबू, सुसाइड कर रहा हूं…’ गर्लफ्रेंड को किया फोन, फिर बॉयफ्रेंड फंदे से झूल गया, महाकुंभ गए थे मां-भाई

पिता जी घर मे नहीं थे, मां और भाई महाकुंभ स्नान को गए थे, बेटे ने गर्लफ्रैंड को फ़ोन कर कहा, मैं परेशान हूं, सल्फाश खाकर जान दे दूंगा.. जबतक प्रेमिका घर पहुंची, तबतक प्लास्टिक के रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया संदीप….दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बिहार के भागलपुर की है. हालांकि, परिवार के कुछ लोग गर्लफ्रेंड व उसके दोस्तों पर संदीप की हत्या की आशंका जाता रहे हैं.

ये घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के नास्तारखानी की है. यहां संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत से पिता चुन्नी देव सिंह और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल, प्रेमिका से फोन पर बातचीत करने के कुछ ही देर बाद संदीप ने जान दे दी. घटना सोमवार शाम की है. सूचना पर ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन दलबल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया

दूसरी तरफ पुलिस ने प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है प्रेमिका ने घटना के संबंध में कई बातें बताई हैं. मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि जिस समय संदीप की मौत हुई, उस समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. मृतक के पिता अपने ट्रांसपोर्ट के काम से भागलपुर के जीरो माइल गए थे तो वहीं उसकी मां और भाई कुंभ स्थान को गए थे.

परिजन ने आशंका जताई है कि उसकी प्रेमिका व कुछ दोस्तों ने मिलकर संदीप की हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने प्लास्टिक की रस्सी समेत कई साक्ष्य इकट्ठा की है.

प्रेमिका ने पुलिस को दी जानकारी

पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे संदीप का फोन आया तो वह किसी बात से बहुत परेशान था. वह सल्फास खाकर जान देने की बात कर रहा था. यह बात सुनकर वह अपने घर मुंगेर के तारापुर से संदीप के घर ललमटिया भागलपुर के लिए निकली. प्रेमिका के अनुसार, जब तक वह संदीप के घर पहुंची वहां फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला. फिर चाकू के सहारे रस्सी को काटकर उसने नीचे उतारा, लेकिन तब तक संदीप की सांसें थम चुकी थी. फिर प्रेमिका ने ही थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी, फिर मृतक के छोटे भाई को भी घटना के बारे में बताया. जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि संदीप का शव चौकी के नीचे पड़ा है.

‘कोर्ट मैरिज कर ली थी…’ बोली गर्लफ्रेंड

प्रेमिका ने बताया कि मेरे और संदीप के बीच पिछले 4 साल से प्रेम था. हम लोगों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी, लेकिन संदीप के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हो रहे थे, जिस वजह से हम लोग साथ नहीं रह रहे थे. कुछ दिन पहले संदीप के घर में उसकी शादी कहीं और करने की बात चल रही थी, जिससे वह परेशान था. दूसरी तरफ संदीप के परिजन ने बताया कि उसकी कहीं भी अभी तक शादी नहीं हुई है.

संदीप के घर में यह चर्चा है कि उस लड़की ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर संदीप की हत्या की है, हालांकि वह लोग कौन थे, कहां से आए थे, किसी को मालूम नहीं. पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालेगी.

Related Articles

Back to top button