10 दिन पहले खोले Fast Food Cafe में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

मोगा में एक फास्ट फूड कैफे में भयानक आग लगने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार जिले के नेचर पार्क के पास स्थित एक फास्ट फूड कैफे में भीषण आग लग गई, जिसमें कैफे का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नेचर पार्क के पास एक फास्ट फूड कैफे में आग लग गई है, इसलिए हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
उधर, कैफे मालिक ने बताया कि उसने 10 दिन पहले ही फास्ट फूड कैफे खोला था, तभी आज सुबह कैफे में आग लग गई। 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।