देश
MA की पढ़ाई छोड़ युवक बना आतंकी, एके 47 के साथ परिवार को भेजी तस्वीर

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में एक और युवक ने आतंक की राह थाम ली है। युवक ने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उसने हाथ में एके 47 राइफल पकड़ रखी है। उसकी पहचान जुनैद फारूक पुत्र फारूक पंडित निवासी हमार बारामूला के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार जुनैद के परिवार ने उसके लापता होने की खबर पुलिस को नहीं दी थी। मामले की जांच की जा रही है और तस्वीर की सत्यता की भी जांच की जा रही है। जुनैद एमए की पढ़ाई कर रहा था।
वर्ष 2016 में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। हांलाकि बुरहान ग्रुप के सभी आतंकियों का खात्मा हो चुका है। कश्मीर घाटी मेें 1988 से युवक विद्रोही नजर आने शुरू हो गये थे। अब तक हजारों की संख्या में आतंकी मारे जा चुके हैं।