ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
उत्तरप्रदेश

खेत में बेहोश कांस्टेबल, कार में पत्नी का शव, पास पड़ा मिला इंजेक्शन…हैरान कर देगी बरेली की ये कहानी

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पीएसी जवान खेत में बेहोश मिला, जबकि उसकी पत्नी कार में मृत अवस्था में पाई गई. घटना बिथरी चैनपुर इलाके की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से बरामद सिरिंज व इंजेक्शन की जांच कर रही है. सिपाही अपनी पत्नी को कार से दवा दिलाने के लिए घर निकला था. कुछ समय बाद सिपाही ने अपने साथ के सिपाहियों को फोन पर जानकारी दी थी कि उसे बदमाशों ने घेर लिया है.

रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के सिहारी के रहने वाले रवि कुमार बरेली में आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे. वे बरेली में सरकारी आवास में अपनी 28 वर्षीय पत्नी मीनू और चार साल की बेटी के साथ रहते थे. शनिवार दोपहर वे पत्नी को दवा दिलाने के लिए कार से निकले थे. दोपहर लगभग एक बजे उन्होंने अपने साथी सिपाही संजय को फोन करके बताया कि फरीदापुर मंदिर के पास चार-पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर रहे हैं.

खेत में रवि बेहोश मिला

संजय अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि रवि की कार सड़क किनारे खड़ी थी और पत्नी मीनू कार की आगे की सीट पर बेहोश पड़ी थीं. संजय ने कुछ दूर यूकेलिप्टस के खेत में रवि को भी बेहोश पड़ा पाया. उन्होंने तुरंत रवि को उठाया और कार तक लाकर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने जांच के बाद मीनू को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की जांच और संदिग्ध फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कार से सिरिंज व इंजेक्शन बरामद किया. पुलिस इन चीजों की जांच कर रही है कि कहीं यह घटना आत्महत्या या कोई साजिश तो नहीं है. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सिपाही रवि ठीक से बयान नहीं दे पा रहा है. उसकी बताई गई कहानी संदेह के घेरे में है. पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

जानिए क्या कहा परिवार और पड़ोसियों ने?

रवि और मीनू की शादी कुछ साल पहले हुई थी. उनके परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच कोई बड़ी अनबन की खबर नहीं थी. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सच में कोई अपराधियों द्वारा की गई वारदात है या फिर इसके पीछे कोई और ही साजिश है. पुलिस ने रवि का मेडिकल टेस्ट कराया है और मामले से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

पुलिस रवि के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं यह मामला कई संदेहों से घिरा हुआ है और पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. सिपाही अभी कुछ सही ढंग से नहीं बता पा रहा. उसने जो घटनाक्रम बताया है वह संदिग्ध है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button