ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
बिहार

कंफर्म टिकट, सीट टॉयलेट में… बिहार की ट्रेनों का गजब हाल

महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे की व्यवस्थाओं की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं. प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में लाखों लोग स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, जिसके कारण हर बार रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती ही है. इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं दिख रही है. महाकुंभ के समय ट्रेन में यात्रा करना अब किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है.

कटिहार जंक्शन से सीमांचल एक्सप्रेस की तस्वीर एक ताजा उदाहरण है, जिसमें यात्री ट्रेन के शौचालय में बैठकर सफर करते पाए गए हैं. यह दृश्य न केवल खराब व्यवस्था को दिखाता है, बल्कि यह रेलवे की सुरक्षा और सुविधाओं के खात्मे की ओर भी इशारा करता है. यात्रा में भारी भीड़, जगह की कमी और सुविधाओं की कमी यात्रियों के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुकी है.

कोई ठोस कदम नहीं, स्थिति और भी गंभीर

महाकुंभ के समय यात्री किसी भी कीमत पर अपने मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि इमरजेंसी खिड़कियां भी मुख्य द्वार के रूप में उपयोग की जा रही हैं. इससे यह स्थिति और भी गंभीर हो रही है, जहां रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहा है.

भीड़ इतनी की अपनी सीट तक पहुंचना भी मुश्किल

रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ के कारण यात्री बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ट्रेन के डिब्बे तक पहुंचने के लिए भी लोगों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इसके अलावा, अनियंत्रित भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने और उतरने में भी यात्रियों को असुविधा हो रही है और कुछ लोग इसमें चोटिल भी हो रहे हैं.रेलवे प्रशासन को इस स्थिति को संभालने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. यात्री इस वक्त सिर्फ अपनी आस्था के लिए यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनकी कठिनाइयों को भी दूर करना आवश्यक है. ट्रेनों में उचित व्यवस्था, सुरक्षा और सफाई सुनिश्चित करके यात्रियों को आरामदायक यात्रा देने के लिए रेलवे को अब और बेहतर प्रबंध करने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button