ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
देश

रांची: पहले कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग, फिर सोशल मीडिया पर बोला- चुन चुनकर मारुंगा

झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक तरफ राजधानी में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी विधायक राजधानी में हैं. वहीं दूसरी ओर अपराधी ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही बदमाशों ने लगातार दूसरी बार बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इस बार बदमाशों ने कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की गाड़ी पर फायरिंग की. इसमें दो तीन गोलियां बिपिन मिश्रा को भी लगी है.

खुद को लॉरेंस बिश्वनोई गैंग का सदस्य बताने वाले गैंगस्टर मयंक सिंह ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है. अभी गुरुवार को ही बदमाशों ने रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंद मार्ग आश्रम में घुसकर पुजारी बाबा मुकेश साह और उनके साथी राजेंद्र यादव को गोली मार दी थी. इस वारदात में दोनों लोगों की मौत हो गई थी. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि दूसरी घटना रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में हो गई. इसमें कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर बदमाशों ने 15 राउंड से अधिक फायरिंग की है.

जवाबी फायरिंग देखकर भागे

इस घटना में बिपिन मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बरियातू थाना क्षेत्र में गवर्नमेंट हाई स्कूल के पास वाली गली का है. बदमाश यहां पहले से घात लगाकर बैठे थे. इतने में बिपिन मिश्रा अपनी गाड़ी में पहुंचे. उन्हें देखते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया. इस दौरान बिपिन मिश्रा के अंग रक्षकों ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे बदमाश वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है.

गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

वारदात के बाद गैंगस्टर मयंक सिंह ने वारदात की जिम्मेदारी ली है. उसने कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा के साथ काम करने वालों को भी जान से मारने की धमकी दी है. इस गैंगस्टर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक को चुन चुनकर मारुंगा. साथ ही उसने लिखा है कि इस बार तो बिपिन मिश्रा बच गया, लेकिन कोशिश जारी रहेगी. उधर, घटना के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बयान दिया है. कहा कि बदमाशों को आईडेंटिफाई कर लिया है. जल्द ही उसे अरेस्ट किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button