ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
बिहार

बिहार में ये कैसी शराबबंदी? गांव में बन रही थी कच्ची दारू, पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने कर दिया हमला

बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज इलाके में शराबबंदी वाले राज्य में शराब माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस की बानगी देखने को मिली, जब पालीगंज के रानी तालाब थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. शराब के धंधेबाजों ने न केवल टीम पर हमला कर दिया बल्कि पुलिस टीम के कई जवानों की पिटाई भी कर दी.

हमले में दो दारोगा बुरी तरह से घायल हो गए वहीं कई अन्य जवानों को भी चोट आई है. पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के मौके पर शराब के धंधेबाजों ने इस इलाके में शराब की एक बड़ी खेप मंगाई है. इसके बाद पुलिस ने पालीगंज थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी गांव में छापा मारा.

शराब धंधेबाजों का पुलिस टीम पर हमला

बिहार पुलिस के छापा मारने के बाद अचानक शराब के धंधेबाजों और उनके गुर्गों ने पुलिस के ऊपर पत्थरों से हमला शुरू कर दिया. इस हमले में एक तरफ जहां पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं दूसरी तरफ दो दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. बताया जा रहा है कि अपनी जान को बचाने के लिए पुलिस टीम को वहां भी भागना पडा. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के दुल्हिन बाजार और विक्रम थाना क्षेत्र की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही साथ डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस की तैनाती की गई.

इलाके में अभी तक बना हुआ है तनाव

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं आई है और न ही अभी पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने शराब के धंधेबाजों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे गांव में छानबीन की जा रही है. पुलिस पर हुए हमले में एसआई शिव शंकर, शिव शंकर राय समेत अन्य कर्मी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button