ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
मध्यप्रदेश

इवेंट में उज्जैन पहुंचे रैपर हनी सिंह, बाबा महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी; मांगा ये आशीर्वाद

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मशहूर रैपर और संगीत निर्माता हनी सिंह इन दिनों देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. जिसका कार्यक्रम 8 मार्च को इंदौर में होने वाला है. इंदौर में होने वाले इस आयोजन के पहले हनी सिंह आज दोपहर को बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और अपने मस्तक पर त्रिपुंड भी लगवाया. बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान हनी सिंह उनकी भक्ति में लीन नजर आए.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध संगीत निर्माता हनी सिंह आज बाबा महाकाल के दर्शन करने अपनी टीम के साथ उज्जैन आए थे. उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन और जलाभिषेक किया. जिसके बाद नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चार व आरती करते हुए भी देखे गए. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल ने मुझे जैसे दर्शन दिया है. मैंने ऐसी कभी कल्पना नहीं की थी. पंडित जी, आचार्य जी और श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति सभी का इस अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद. मैं कई वर्षों से महाकालेश्वर मंदिर आना चाहता था लेकिन मेरा समय खराब था जो मैं यहां नहीं आ पाया. 12 वर्षों में मुझे बाबा महाकाल का बुलावा आया और मैं यहां दौड़ा चला आया.

मंदिर में हुआ स्वागत

संगीत निर्माता, रैपर, गायक, गीतकार हनी सिंह ने बाबा महाकाल का पूजा दर्शन करने के बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही. इसके बाद सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा उनका सम्मान किया गया.

हनी सिंह देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. उनके कार्यक्रम मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर में तो आयोजित होंगे ही लेकिन अच्छी बात यह भी है कि उन्होंने इस कंसर्ट के लिए इंदौर को भी चुना है. इंदौर में 8 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. यह कार्यक्रम इंदौरे में बाइपास पर आयोजित होगा लेकिन इससे पहले हनी सिंह ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया है.

क्या है हनी सिंह का असली नाम?

भले ही इस प्रसिद्ध रैपर और संगीत निर्माता को पूरी दुनिया यो-यो हनी सिंह के नाम से जानती हो लेकिन इनका असली नाम हिरदेश सिंह है. एक भारतीय संगीत निर्माता, रैपर, गायक, गीतकार हैं. और एक अभिनेता हैं. उन्होंने 2003 में एक सत्र और रिकॉर्डिंग कलाकार के रूप में शुरुआत की, और एक भांगड़ा और हिप हॉप संगीत निर्माता बन गए. बाद में, वह अपने गानों से सफल हो गए और बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने बनाने लगे.

Related Articles

Back to top button