ब्रेकिंग
दिल्ली में 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, गुरुग्राम 0.5°C पर जमा; जानें कब मिलेगी गलन से राहत संभल कोर्ट का बड़ा फैसला: 52 जुम्मे और 1 होली वाले बयान से चर्चा में आए अफसर की बढ़ीं मुश्किलें सफेद कफ़न में लिपटा तेहरान: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और थमती नहीं विरोध की आग 2026 की महा-भविष्यवाणी: क्या चांदी ₹3.20 लाख के टारगेट को भी तोड़ देगी? सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून
लाइफ स्टाइल

ईद पर मेहंदी लगाने के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेंडी डिजाइन , इन्हें कॉपी करना भी आसान

ईद का त्योहार खुशियों, इबादत और एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का दिन होता है. इस खास मौके पर हर कोई नए कपड़े पहनता है. घर में सेवइयां के साथ कई तरह की डिशेज बनाई जाती है. सभी मुसलमान एक दूसरे के घर जाकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, महिलाओं और लड़कियों के लिए ईद की तैयारियां तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक उनके हाथों पर खूबसूरत मेहंदी ना सजी हो. हर साल मेहंदी के नए-नए डिजाइन ट्रेंड में आते हैं और इस बार भी कई ट्रेंडी और यूनिक मेहंदी डिजाइन चर्चा में हैं.

अगर आप भी ईद के लिए बेस्ट और आसान मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहे हैं. ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि इन्हें लगाना भी काफी आसान है. तो चलिए जानते हैं Eid 2025 के लिए बेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स के बारे में, जिन्हें आप आसानी से कॉपी कर सकती हैं.

2. मोर पंख मेहंदी डिजाइन

मोर पंख डिजाइन शाही और ट्रेडिशनल लुक देता है. ये डिजाइन हाथों और पैरों दोनों के लिए परफेक्ट है. इसमें बारीक डिटेलिंग होती है, जिससे ये और भी खूबसूरत लगता है. अगर आप थोड़ा डिटेल्ड और हैवी डिजाइन पसंद करती हैं तो मोर पंख मेहंदी डिजाइन एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

3. चांद तारा डिजाइन

चांद तारा मेहंदी डिजाइन खास ईद के लिए होता है. ये दिखने में काफी खूबसूरत लगती हैं. बच्चों के हाथों पर ये डिजाइन बेहद प्यारा लगता है. साथ ही इसे बड़े भी लगा सकते हैं. अगर आपको थोड़ी कम मेहंगी लगानी है तो आपके लिए ये डिजाइन परफेक्ट है. ये लगाने में तो आसान है ही साथ ही आपको हाथों पर एक खूबसूरत लुक भी देगी.

4.गोल टिक्की डिजाइन

ये डिजाइन सबसे क्लासिक और एवरग्रीन है. गोल टिक्की के चारों ओर फूल-पत्तियां और बेल डिजाइन बनाई जाती हैं. ये जल्दी सूख जाती है और लगाने में आसान होती है. अगर आपको ट्रेडिशनल और जल्दी बनने वाली मेहंदी चाहिए तो ये बेस्ट ऑप्शन है. खासकर कामकाजी महिलाओं और कॉलेज गर्ल्स के लिए.

5. फिंगर मेहंदी डिजाइन

ये डिजाइन सिर्फ उंगलियों पर फोकस करती है. अरेबिक, बेल या ज्योमैट्रिक पैटर्न इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. ये सिंपल और मॉडर्न लुक देती है. अगर आप बहुत ज्यादा भरी हुई मेहंदी नहीं चाहतीं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो फिंगर मेहंदी डिजाइन बेस्ट है.

Related Articles

Back to top button