ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
खेल

भारत के पास एक और खिताब जीतने का मौका, वेस्टइंडीज से होगा फाइनल में सामना, जानें कब खेला जाएगा ये मैच

भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बना था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब भारतीय क्रिकेट फैंस के पास एक बार फिर जश्न मनाने का मौका है. दरअसल, भारत में खेली जा रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. इस लीग के फाइनल मैच में इंडिया मास्टर्स का सामना वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम से होगा. इस लीग में सभी लीजेंड्स क्रिकेटर खेल रहे हैं, जिसमें महान सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है.

भारत के पास एक और खिताब जीतने का मौका

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में कुल 5 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था. इंडिया मास्टर्स ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लीग के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स की टीम के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दर्ज की रोमांच जीत

वेस्टइंडीज मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स की टीमों के बीच ये सेमीफाइनल मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला गया. जहां फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिली. श्रीलंका मास्टर्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इस दौरान कप्तान ब्रायन लारा ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके अलावा दिनेश रामदीन ने 22 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. चैडविक वॉल्टन ने भी 20 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया.

दूसरी ओर श्रीलंका मास्टर्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए असेला गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वहीं, उपुल थरंगा ने 30 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन बना आंकड़ा नहीं छू सका. टीनो बेस्ट इस मैच में वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ड्वेन स्मिथ भी 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

Related Articles

Back to top button